मुख्य सचिव अषित त्रिपाठी व उद्योग सचिव श्री हेमंत शर्मा से चैंबर टीम की वार्ता
औद्योगिक विकास की अड़चनें दूर करने का दिया भरोसा,चैंबर का आमंत्रण भी स्वीकारा
राउरकेला। ओड़िशा सरकार के मुख्य सचिव श्री अशित त्रिपाठी जी के साथ राउरकेला चेम्बर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में चैम्बर के प्रतिनिधि मंडल की भुवनेश्वर सचिवालय में बैठक हुई, जिसमें सर्वप्रथम मुख्य सचिव औद्योगिक विकास पर ज्ञापन पत्र दिया गया। राउरकेला, उद्योग जगत, व्यापारियों के डेवल्पमेंट और समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य सचिव श्री त्रिपाठी जी के राउरकेला में बहुत वर्ष पहले अतरिक्त जिलापाल और सुंदरगढ जिला का जिलापाल रहने की वजह से उनमें राउरकेला के विकास और प्रगति हेतु विशेष रुचि देखने को मिली और बहुत सी जानकारियों से भी पहले से वाकीफ लगे एक एक मुद्दों पर चर्चा करने के पश्चात बहुत से मुद्दों को उनके द्वारा बहुत जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया गया और बाकी सभी मुद्दों को विभाग के सचिव से चर्चा कर जो अच्छे से अच्छा होगा उसे किया जायेगा। सभी मुद्दों को गम्भीरता से देखा और चर्चा की।
उद्योग से जुड़े मुद्दों के लिये उनके द्वारा उद्योग सचिव श्री हेमंत शर्मा जी के साथ बैठक हुई। चैंबर ने उद्योग से सम्बन्धित सभी दिये गये तथ्यों व सुझावों पर सचिव श्री हेमंत शर्मा के साथ चर्चा हुई। कुछ मुद्दों वऔद्योगिक समस्याओं को उन्होने अपने स्तर पर जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया और इडको के चेयरमैन भुवनेश्वर में नही होने की वजह से उनसे सम्बन्धित सभी मुद्दों को विस्तृत रुप से सुना और बहुत जल्द उसमें साकारात्मक सुधार का आश्वासन दिया और जो पदाधिकारी सही तरीके से काम नही कर रहें। उन पर प्रशासन द्वारा कायर्वाही करने का भी आश्वासन दिया और चैम्बर द्वारा दिये गये सभी मुद्दों व सुझावोंं को सराहा और सही ठहराया और कहा कि यूं तो बहुत सी संस्था अपने मुद्दे व सुझाव देती है मगर राउरकेला चैम्बर के दिये गये सभी मुद्दों व तथ्योंमें सच्चाई और सही व उचित मांगे लगती हैं जो आज के दिन में होनी चाहिए और साथ में सुझाव भी बहुत ही अच्छे ,राज्य, व्यापार और उद्योग जगत के प्रगति के लिए महत्वपूर्ण और सही हैं। कुछ मुद्दों को समझने के लिये गणेश मेटालीक के एम डी श्री मनोज अग्रवाल जी से बातचीत करवा उनके द्वारा दिये गये मुद्दों को विस्तृत रुप से पत्र के माध्यम से चैम्बर भेजने को कहा और तत्काल उन पर कार्य करने का आश्वासन दिया।मुख्य सचिव श्री अशित त्रिपाठी जी और उद्योग सचिव श्री हेमंत शर्मा जी को राउरकेला चैम्बर मैं एक बैठक करने के लिये अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने आग्रह किया और दोनों ने राउरकेला आने का अपना आश्वासन दिया।कुछ दिन पहले विज्ञान और तकनीक मंत्री श्री अशोक चन्द्र पन्डा जी ने राउरकेला चैम्बर के भवन में विज्ञान और नक्षत्र मण्डल पार्क की मांग को उनके द्वारा दिये गये आश्वासन को पुरा करने के लिये भुवनेश्वर उनके सचिवालय के कार्यालय में जाकर मुलाकात कर उन्हें दिये गये आश्वासन को पुर्ण करने हेतु पुन: अनुरोध किया गया।ऐनर्जी और उद्योग, एम।एस।एम ई मंत्री के भुवनेश्वर में ना होने पर मुलाकात नही हो सकी उनके निजी सचिव श्री बीजय स्वांई से मिलकर उन्हें उनके विभाग से सम्बन्धित ज्ञापन पत्र दिया गया और उन पर मंत्री महोदय को जानकारी देकर बहुत जल्द राउरकेला चैम्बर भवन मैं मंत्री महोदय का आने का आश्वासन दिया।भुवनेश्वर गये प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष श्री विष्णु दयाल जी और आलोक लोसालका वित्त सचिव कान्ति लाल कोठारी, पूर्व अध्यक्ष श्री आदित्य महापात्र,आमंत्रीत सदस्य श्री प्रभात टिबरेवाल,सदस्य संजय बंसल, गोपाल गर्ग गये थे।सफल बैठक हेतु अध्यक्ष द्वारा मुख्य सचिव और उद्योग सचिव का धन्यवाद प्रकट किया।