भारी वाहनों के परिचालन को समय निर्धारण का एसपी को चैंबर का सुझाव
चैम्बर के प्रतिनिधियों ने एसपी से की मुलाकात
राउरकेला। राउरकेला चैम्बर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एसपी के शिवा से मुलाकात की और उन्हें राउरकेला जैसे लघु भारत के पुलिस कप्तान के रूप में पदभार संभालने के लिए बधाई दी। साथ ही राउरकेला के भौगोलिक स्थिति पर चर्चा करते हुए चारों ओर संवेदनशील इलाकों के बावजूद पुलिस प्रशासन की चुस्ती से राउरकेला अन्य शहरों की तुलना शांत है।
इसके लिए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया।एसपी श्री के शिवा ने इस पर उचित कदम उठाने का भरोसा दिया। चैंबर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग की अगुवाई में उपाध्यक्ष विष्णु दयाल अग्रवाल, महासचिव राजेश गर्ग, वरीय पदाधिकारी शांति लाल कोठारी आदि ने पुलिस मुख्यालय में एसपी के शिवा से मुलाकात कर उनका स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और चैंबर के कार्यों से उन्हें अवगत कराया,एसपी से संक्षिप्त बातचीत में महत्वपूर्व मुद्दों पर बातचीत करते हुए चैंबर प्रतिनिधियों ने शहर के एनएच व जर्जर ब्राह्मणी ब्रिज से वाहनों के अव्यवस्थित तरीके से गुजरने से होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए भारी वाहनो के समय सारणी निर्धारित करने का सुझाव दिया, साथ ही एनएच किनारे खास लाठीकटा व इससे आगे के ढाबों के संचालकों द्वारा ट्रकों के डीजल चोरी में संलिप्तता की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। इस पर एसपी ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिया।