Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एजीएम व ट्रस्ट बोर्ड की अनुमति के बिना हरियाणा भवन में बदलाव अनुचित

1 min read
Changes in Haryana House Without Permission

हरियाणा नागरिक संघ के सदस्य ईश्वर अग्रवाल ने अध्यक्ष व ट्रस्ट बोर्ड को लिखी चिट्ठी
राउरकेला। हरियाणा नागरिक संग की नवगठित कमेटी ने हरियाणा भवन को बहु उद्देश्यीय बनाने के लिए यहां शादी की बुकिंग बंदकर इसका पुनराद्वार कार्य शुरू किया गया, जिसका विरोध करते हुए संघ के आजीवन सदस्य बासंती कालोनी निवासी ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने संग के अध्यक्ष व ट्रस्ट बोर्ड को चिट्ठी लिखी, जिसमें कहा कि एजीएम व ट्रस्ट बोर्ड की अनमति के बिना हरियाणा भवन में बदलाव अनुचित है, इस  ओर ध्यान नहीं किया गया तो समाज हित में उचित ना होगा।

Changes in Haryana House Without Permission

हरियाणा प्रवासियों को लेकर गठित हरियाणा नागरिक संघ के आजीवन सदस्य ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने हरियाणा नागरिक संघ के न्यासी मंडल के संयोजक को चिट्ठी लिख कर शिकायत की जिसमें बताया कि 2019-21 की नयी कमेटी ने भवन में कुछ बदलाव कर रही है। जैसे पीजी, छात्रनिवास, कम्प्यूटर क्लास आदि भवन में चलायी जाएगी।जिस कारण भवन में  शादी विवाह नही हो पाएगा। यह भवन विवाह के लिए बनाया गया था। हरियाणा नागरिक संघ के संबिधान 59(6) में उल्लेख है कि बिना ट्रस्ट बोर्ड के स्वीकृति के बीना कोई भी काम शुरू नही कर सकते। ट्रस्ट बोर्ड को ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने इस मामले  में हस्तक्षेप की मांग की है। ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा की कुछ भी तरह का बदलाव भवन में एजीएम में पास क रा कर करे। दो महीने के बाद एजीएम है वहीं सभी सदस्यों से स्वीकृति लेकर भवन में बदलाव करे।यह मामला चर्चा का विषय बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *