हायर सेकंडरी स्कूल भवन लोकार्पण में सरपंच पर लगे दादागिरी के आरोप
सरपंच के विरुद्ध कार्यकर्ताओ में आक्रोश।
बलौदाबाजार। जिला बलौदाबाजार के पलारी विकास खंड में एक पंचायत ऐसा भी है जँहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरपंच पर आरोप जड़ते हुए बताया कि सरपंच के अनोखे कारनामा एवं दबंगई से हर कोई हतप्रभ है ।मामला कुछ इस तरह से है विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पलारी विकास खंड के ग्राम पंचायत खरतोरा में आगामी 30 अक्टूबर 2019को हायर सेकंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजन किये जाने का मामला संज्ञान में आया है।एवं सरपंच ने इसके लिए कार्ड भी छपवाया है।लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए बताया कि खरतोरा के सरपंच ने शासन प्रशासन के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए पूर्ण दबंगई एवं मनमानी से अधूरे भवन का लोकार्पण का जिद्द पालते हुए शासन प्रशासन के सारे नियमों से लोहा लेते हुए खुले तौर पर आंख दिखाते हुए अधूरा हायर सेकंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण किये जाने का जिद्द पालने का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है।
एक तरफ सुर्खियों की बात तो वंही दूसरी तरफ उक्त खरतोरा गॉव के सरपंच की दबंगई एवं अड़ियल रवैये से कांग्रेस कमेटी पलारी के कार्यकर्ताओं में ज्वालामुखी दहक रही है।जो कभी भी लोकार्पण कार्यक्रम के विरोध में उफान का रूप ले सकती है । या कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आरोप के अनुसार यह कहना गलत नहीं होगा कि सरपंच के दबंगई से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश की स्थिति व्याप्त हो रहा है।गौरतलब हो कि खरतोरा सरपंच जिस स्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया है जानकारी के अनुसार अभी वह भवन पूर्णतः बनकर तैयार नहीं हुआ है,सरपंच पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वह अपनी सरपंच पद के नशे में चूर होकर दादागिरी पूर्वक शासन प्रशासन के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। जो सर्वथा अनुचित है।इस पर संडी पलारी के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है और सरपंच अपनी निजी एवं मनमानी की सरकार चलाते हुए दबंगई कर रहा है जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किये जाएगा ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यदि सरपंच अपनी दबंगई से बाज नहीं आएगा तो उनके खिलाफ सड़क पर उतरकर अभियान चलाने की बात मीडिया के समक्ष आया है। अब देखना यह होगा कि सरपंच अपनी पद के नशे में चूर होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बगावत की बिगुल फूंकेगा या कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कोप भाजन का शिकार होगा।लोकार्पण कार्यक्रम में शासन प्रशासन के नियमों को ठेंगा दिखाकर नियमों के विपरीत लोकार्पण किये जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश की स्थिति निर्मित हैं।इस मामले पर संडी पलारी कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष युवराज चंद्रकार ने मीडिया से चर्चा करने पर बताया कि ग्राम पंचायत खरतोरा में सरपंच द्वारा 30 अक्टूबर 2019 को जिस हायर सेकंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन ने रखा है वह भवन अधूरा है इसकी भी जानकारी मुझे उच्च अधिकारियों से बात करने पर पता चला है।सरपंच की मनमानी, दादागिरी, एवं शासन प्रशासन की नियमों को ठेंगा दिखाने की हिमाकत को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं करेंगे बल्कि सरपंच के हठीले रवैये के विरुद्ध पुरजोर विरोध प्रदर्शन किये जाएंगे।जब तक अधूरा हायर सेकंडरी स्कूल भवन पूर्ण नहीं हो जाता तब तक लोकार्पण समारोह नहीं होने दिया जाएगा हमारे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जाएंगे।वहीं उक्त हायर सेकंडरी स्कूल भवन की निर्माण करने वाले लोकनिर्माण के ई ई टी सी वर्मा ने बताया कि भवन निर्माण अधूरा है बिना पूर्ण किये लोकार्पण सम्भव नहीं है जानकारी में आया है कि खरतोरा सरपंच विभाग को सूचना दिये बगैर लोकार्पण समारोह रखें हैं इसके लिए विभाग से ग्राम सरपंच को स्वीकृति नहीं दिये गए हैं नहीं ही भवन का चाबी सौंपे गए हैं ।भवन का चाबी तोड़कर यदि सरपंच विभाग के नियमों के विपरीत लोकार्पण समारोह आयोजन करवाएगा तो सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध सख्त कारवाही के नियमों को अपनाया जाएगा।ग्राम पंचायत खरतोरा सरपंच ने अपने ऊपर लगे सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है।