Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरखोर में रोका छेका पर्व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मना

Chekhor festival celebrated with great enthusiasm

बलौदाबाजार — क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सरखोर में जनप्रतिनिधियों की एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में शासन की महत्वपूर्ण योजना गौठान से संबंधित रोका छेका उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाए गए।इस मौके पर सरपंच जगरी बाई कुर्रे,सरपंच सुपुत्र गीता राम कुर्रे,उपसरपंच कौशल साहू,सचिव मनोजकुमार घृतलहरे,पंचगण रूपलाल,हलधर, पंचराम,सोनारिन, सतरूपा,सुकालू,राकेश,टेसुलता कमला बाई,चमेली,मलेच्छ राम,सुकृता,वर्सना, भवानी पटेल,निकराम, कीर्तन बाई, विजय साहू कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सहित ग्रामीण किसानों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *