माल्यार्पण कर मनाई गयी छत्रपति शिवाजी महाराज जी की पुण्यतिथि
प्रकाश झा की रिपोर्ट
बिलासपुर:मोर भुइयां फाउंडेशन जिला बिलासपुर के तत्वाधान में आज छत्रपतीशिवाजीमहाराज की पुण्यतिथि मनाई गई. साहस के प्रतीक महान योद्धा मराठा साम्राज्य के संस्थापक वीर शिवाजी महाराज के जीवन वृत्तांत से आज की युवा पीढ़ी को अवगत कराने व उनसे सीख लेकर अपनी स्वाधीनता व जन्मभूमि के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिवाजी महराज के तैल्य चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी जिसके बाद वक्ताओं ने शिवाजी महराज के जीवन व उनकी दूरगामी सोच के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर आभविप छत्तीसगढ़ प्रांत के पूर्व प्रदेश मंत्री श्री सन्नी केसरी जी ने कहा कि “देश मे मुगलकाल में अराजकता का माहौल थ उस समय वीर शिवाजी महाराज दारा अखंड भारत बनाने के लिए स्वाराज की स्थापना की गई और भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष किये.उन्होंने कभी भी मुग़लों के सामने घुटने नहीं टेके और जीवन पर्यंत स्वाधीनता की लड़ाई लड़ते रहे, आज ऐसे ही वीर सपूतों से प्रेरणा लेकर हमें हमारे राष्ट्र सेवा के कार्य में निरंतर लगे रहना है. ” इस अवसर पर योग गुरू मोनिक पाठक,गिरजाशंकर यादव,विकास गोरख, सार्थक बैशवड़े, आदि मोर भुईया फाउंडेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।