Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लॉकडाउन में कोई भूखा ना रहें इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार पहुंच रही जरूरतमंदों तक

1 min read
Chhattisgarh government is reaching the needy

जरूरतमंद कंट्रोल रूम में फोन नम्बर 0771-4055574 पर सम्पर्क कर सकते  हैं ।

2 हजार से अधिक भिखारियों, निराश्रित व्यक्तियों तक पहुंचाया निःशुल्क ताजा भोजन

रायपुर, 27 मार्च 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि लॉकडाउन की स्थिति में किसी को भूखे पेट सोने नहीं देंगें।मुख्यमंत्री के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन और स्वयं सेवी  संस्थानों की मदद से प्रदेश में भिखारियों,  निराश्रित और जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंच कर ताजा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । सभी जिलों में आज 27 मार्च को प्रशासन  ने 2 हजार 322  जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचकर ताजा निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया । जरूरतमंद व्यक्तियों तक भोजन की उपलब्धता के लिए राज्य स्तर पर निरन्तर ऑनलाईन मॉनिटरिंग की जा रही है। राज्य शासन द्वारा यह  प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी गरीब व्यक्ति भोजन से वंचित न रहे। इसके लिए प्रत्येक गॉँव, मोहल्ला, नगर से जानकारी मंगाई  जा रही है।

      राज्य शासन ने भोजन के सुरक्षित वितरण के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये हैं ।संस्थाओं को जिला प्रशासन एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने कहा गया है । जिला प्रशासन रायपुर द्वारा अनाज संग्रहण और जरुरतमन्द तक पहुंच के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र हेतु फूड सप्लाइ कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जरूरतमंद कंट्रोल रूम में फोन नम्बर 0771-4055574 पर सम्पर्क कर सकते  हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *