Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज ने तीन युगल जोड़ो का आदर्श विवाह कराकर सराहनीय पहल की

1 min read
Chhattisgarh Jheria Yadav society got married for three couples

बलौदाबाजार

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज द्वारा रविवार को समाज के प्रधान कार्यालय यादव सामाजिक भवन महादेव घाट रायपुर में तीन युगल जोड़ी का आदर्श विवाह सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम शासन के दिए गए दिशा निर्देश में किया गया । शादी बहुत ही सादे ढंग से सामाजिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।वर वधु का विवरण इस प्रकार है। चिरंजीव देवेन्द्र यादव सुपुत्र महेश यादव रायपुर संग सौ का खोमेश्वरी यादव सुपुत्री महेन्द्र यादव सिंधौरा पलारी बलौदाबाजार चिरंजीव संतोष कुमार यादव सुपुत्र रमाकांत यादव भाटापारा बलौदाबाजार संग सौ का अनुराधा यादव सुपुत्री महेश यादव रायपुर चिरंजीव राजू यादव सुपुत्र मुन्ना यादव पंडरी रायपुर संग सौ का उर्वशी यादव सुपुत्री अशोक यादव देवबलौदा भिलाई 3 के साथ सम्पन्न हुआ ।

छतीसगढ झेरिया यादव समाज के पदाधिकारी आदर्श विवाह को निःशुल्क सम्पन्न कराया गया ।
छतीसगढ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव  एवं पदाधिकारियों द्वारा यादव समाज के अन्य वर्ग कोसरिया यादव समाज की बेटी उर्वशी का विवाह झेरिया यादव के राजू यादव से सम्पन्न कर आशीर्वाद प्रदान कर यादव समाज के अन्य वर्ग में शादी को मान्यता प्रदान किया गया । आदर्श विवाह कार्यक्रम में समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव  उपाध्यक्ष भगत सिंह यादव  सचिव सुन्दर लाल यादव संयुक्त सचिव मनोज यादव महासमूंद जिला अध्यक्ष राजु यादव महिला प्रकोष्ठ से शारदा यादव संरक्षक जगत यादव  जिला रायपुर उपाध्यक्ष बबला यादव अभनपुर ब्लाक अध्यक्ष गणेशु यादव रायपुर से नंदकुमार यादव परदेशी यादव  घुरऊ यादव मतवारी यादव रमेश यादव विश्राम यादव परमानंद यादव जगमोहन यादव सोमनाथ परिक्षेत्र से मीडिया प्रभारी प्यारेलाल यादव सहित वर वधु पक्ष ले 10-10 लोग आदर्श विवाह में सम्मिलित हो कर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर किए ।आदर्श विवाह  कार्यक्रम को समाज ने स्वीकार कर समाज में बचत भावना का शुभारंभ हो गया है जो समाज के आर्थिक विकास के लिए शुभ संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *