राष्ट्रीय पर्व 74वे स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर इकाई ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
आजादी का महापर्व 74वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रामसागरपारा स्थित सामाजिक भवन प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।इस पावन अवसर पर कोरोना संकट काल मे कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे निषाद समाज के कोरॉना वॉरियर्स को सम्मानित कर हौसला बढ़ाने के दिशा में सार्थक पहल किये गए।छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर इकाई के द्वारा कोरोना योद्धाओं को शॉल, श्रीफल, बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये गए।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ निषाद समाज के लिए यह गौरव का विषय रहा जिसमें निषाद समाज के कोराना वॉरियर्स, जो कि इस विकट कोराना काल में अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाते हुए अपनी सेवा में समर्पित हैं। कोरोना योद्धाओं में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, विभाग ,मीडिया, सहित विभिन्न पदों में रहकर अपनी सेवा दे रहे योद्धाओं का सम्मान किये गए। सम्मान के अलावा निषाद समाज ने कार्यक्रम में उपस्थित निषाद समाज के परिवार को मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया। जिससे कोराना के जंग में सुरक्षित रह सके।
श्रीमती मीना निषाद एवं बसंत निषाद ने बताया कि समाज के करीब 15 लोगों को सम्मानित किये गए जो नहीं आ पाए थे उनको घर पहुंच कर सम्मानित किये जाने की बात कहा।आगे बताया कि रामसागरपारा के हनुमान मंदिर चौक में भी निषाद समाज के द्वारा पदाधिकारियों तिरंगा फहराया गया।
सोशल डिस्टेंस एवम् मास्क लगाकर नियमो का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रामसागरपारा के पार्षद श्री रितेश त्रिपाठी, मौदहापारा के पार्षद श्री अनवर हुसैन , एवं श्री डी. आर. निषाद, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला संगठन, रायपुर, महानगर इकाई अध्यक्ष बसंत निषाद, महानगर इकाई के कोषाध्यक्ष पुनाराद निषाद, पूर्व केंद्रीय सचिव उमाशंकर विनायक, लोकेश निषाद कार्यालय सचिव, एवम् महानगर महिला समिति की सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मीना निषाद, श्रीमती मनीषा निषाद, श्रीमती जयंती निषाद, श्रीमती कविता निषाद, श्रीमती लक्ष्मी निषाद, श्रीमती रूखमणी कैवर्त, श्रीमती तिलेशवरी निषाद, श्रीमती चंद्रिका निषाद, श्रीमती वर्षा निषाद, श्रीमती रूखमणी निषाद, संध्या निषाद, सावित्री निषाद, तारिणी निषाद, सावित्री निषाद, कु, लता निषाद, इटेशावरी निषाद, सुलेखा निषाद, भारती निषाद सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।आदि सभी उपस्थित थे।