Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ प्रिमियर लीग 20वां टूर्नामेंट सेलेक्शन ट्रायल मूँगेली जिले का

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल का आयोजन

मुंगेली,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के तत्वाधान में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गांव गांव कस्बों के छोटे छोटे शहरों से खिलाड़ियों को डयूज बॉल क्रिकेट में एक अलग मंच देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रवीन जैन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स सेल के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रिमियर लीग का क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट रखा गया है जिसमें सभी जिले के ख़िलाड़ियो द्वारा अपनी अपनी जिलों से एक टीम बनकर एक दूसरे जिलों से मैच खेलेंगे अच्छे प्रदर्शन से उन्हें छत्तीसगढ़ की आठ टीमो में शामिल किया जाएगा जिसमें आईपीएल की तरह खिलाड़ियो को चुना जाना है,इस टूर्नामेंट में 14 वर्ष से अधिक उम्र के ख़िलाड़ियो को जगह दी गई है उसी के लिए मूँगेली जिले की अलग टीम बनाने हेतु खिलाड़ियों का चयन हेतु ट्रायल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मूँगेली में रखा गया है। इच्छुक ख़िलाड़ी 28 तारीख को सुबह 8 बजे ट्रायल हेतु स्वयं सफेद टी शर्ट व क्रिकेट कीट के साथ पहुंच जाए ख़िलाड़िया को ट्रायल के लिए कुछ फीस निर्धारित किया गया है व खिलाड़ियो को अपने साथ नाम वाला दो फ़ोटो व आधार कार्ड जरूर लाए।चयन सभी खिलाड़ियों की फिटनेस , गेंदबाजी , बल्लेबाजी , फील्डिंग व क्रिकेट की सभी जानकारी व अच्छे प्रदर्शन अनुशासन को देखकर खिलाड़ी का चयन होगा इसमें रजिस्ट्रेशन पहले कराना होगा समय का ध्यान रखें क्योंकि जितनी जल्दी ट्रायल होगा आप सभी को बराबर मौका मिलेगा इस चयन समिति में 10 सदस्यों का चयन समिति बनाया गया है / सभी ख़िलाड़ी अपना अच्छा खेल दिखाए व मूँगेली का नाम रोशन करे /मूँगेली जिले का स्पोट्स सेल अध्यक्ष दिलीप सोनी हैं वे हर सम्भव प्रयास कर रहे है कि हमारे मूँगेली जिले की टीम अच्छी बने व रायपुर के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जबरदस्त खेल दिखाए इस कारण चयन होने के बाद खिलाड़ियों को पहले एक दूसरे के साथ मैच खिलाएंगे फिर प्रदर्शन के आधार पर मूँगेली जिले का टीम घोषित होगा।इस कारण मूँगेली क्रिकेट को एक अलग पहचान दिलाने वाले सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली के कोच व संचालक जलेश यादव को मूँगेली जिले का कोच नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *