देश का ऐसा पहला राज्य छत्तीसगढ जंहा गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया जा रहा है – मनोज मिश्रा
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने गोधन न्याय योजना को एक क्रांतिकारी योजना बताया
रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की गोधन न्याय योजना से गांव तथा शहरों के भूमिहीन मजदूरों को लाभ मिलेगा तथा उनकी आर्थिक दशा सुधरेंगी कायाकल्प होगा उक्त बाते ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने चर्चा करते हुए कहा। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी के पूर्व से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा गांव भारत की आत्मा है कि अवधारणा को पुष्ट करने हेतु अनेक आंदोलन एंव संगोष्ठिया किया करते थे पूर्ण स्वराज के लिए पंचायती राज को मूर्त रूप देने की बाते किया करते थे.
स्वतंत्रता के बाद से ही प्रथम पंचवर्षीय योजना में देश को खुशहाल बनाने के लिए आधारभूत समग्र ग्रामीण विकास की अवधारणा को प्रोत्साहन देते हुए हस्तकला, हाथकरघा, हस्तशिल्प, कृषि आदि रोजगार उन्मूक योजनाए समय समय पर पिछले 60 वर्षो में लागू किया जाता रहा है इसी तारतम्य में छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा आगामी हरेली पर्व 20 जुलाई को एक महत्वकांक्षी अनुकरणीय क्रांतिकारी योजना ग्रामीण भारत की समृध्दि के लिए गोधन न्याय योजना का विधिवत शुभारंभ किया जा रहा है, इस योजना में छत्तीसगढ सरकार पशु पालक कृषकों से गोबर खरीदी करेंगा श्री मिश्रा ने बताया पहले चरण में शासन की ओर से निर्मित गौठानो को जोडा जाऐगा, दो रूपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदी की जाऐगी छत्तीसगढ देश का ऐसा पहला राज्य होगा जंहा यह योजना लागू किया जा रहा है, जिससे कृषकों में आत्मनिर्भरता बढेगी इस योजना से जंहा एक ओर सडकों गलियो में घुम रहे पशुओं की समूचित देखभाल हो सकेगा ।