खंडेलवाल समाज के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष विजय खंडेलवाल नियुक्त
कटक। कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी विजय खंडेलवाल को खंडेलवाल समाज का मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा का 34वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन 10 सितम्बर को नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में संपन्न हुआ जिसमें देश भर से हजारों समाज बंधुओं ने भाग लिया एवं आने वाले तीन साल की रूप रेखा रखी।
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री विजय खंडेलवाल को खंडेलवाल समाज का राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। एवं ओडिशा से और पाँच लोगो को कार्यकारिणी में लिया गया। जिसमे अक्षय खंडेलवाल, उमेश खंडेलवाल (भुवनेश्वर) विनय खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल (कटक) एवं भगवान गुप्ता (बलासोर) विजय खंडेलवाल ने सूचना प्रदान करते हुए बताया कि अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा का मुख्य कार्यालय जयपुर मैं हैं और ये संस्था 105 साल पुरानी हैं। भारत मैं इतनी पुरानी संस्था सिर्फ़ खंडेलवाल समाज की हैं। सामूहिक विवाह भारत में सबसे पहले खंडेलवाल समाज द्वारा ही शुरू हुए। समाज के द्वारा बहुत ही कार्य किए जाते हैं जिसका तीन साल का बजट 10 करोड़ रुपये हैं।