मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना सेे लाभान्वित
1 min read- महफूज आलम
बलरामपुर 18 सितम्बर । ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना के तहत हाट-बाजारों में पहुंचने वाले लोगों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र दलधोवा अंतर्गत आने वाले सोनहरा निवासी जदुराम और उसका परिवार हमेशा की तरह घरेलू खरीद्दारी के लिए सप्ताहिक बाजार पस्ता पहुंचा। इस दौरान उसने देखा की अस्पताल के कर्मचारी लोगों की बीमारियों को जांच कर रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार दवाईयां भी प्रदान कर रहे हैं। उसे भी काम के दौरान अत्यधिक थकावट और कमजोरी मंहसूस होती थी। इसलिए वह डाॅ. के समक्ष जाकर जांच करने का आग्रह किया। चिकित्सा दल द्वारा खून की जांच की गयी। इसके पश्चात उसने बताया कि काम करते समय उसकी धड़कन अचानक बढ़ जाती है। चिकित्सक ने बताया कि पूरी जांच के लिए अस्पताल आना होगा। अस्पताल में जदुराम की पूरी जांच की गयी तथा लगभग एक घंटे बाद जांच रिपोर्ट देखकर चिकित्सक ने अम्बिकापुर अस्पताल जाने की समझाइस दी। जदूराम ने बताया कि अम्बिकापुर अस्पताल में जांच के बाद मैं काफी राहत मंहसूस कर रहा हूं तथा काम के दौरान अब सांस नहीं फूलता तथा चिकित्सक की सहलाह से मैंने बीड़ी पीना छोड़ दिया है। जदुराम शासन की इस मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना से लाभान्वित होकर तन्दुरूस्त हो गया है। उसने बताया है कि अब हमको बीमारी के ईलाज के लिए अलग से अस्पताल नहीं जाना पडे़गा। जदुराम खुशी-खशी इस योजना की जानकारी अपने मित्रों और रिश्तेदारों को देते हुये बता रहा है कि शासन हमारे ईलाज के लिए बहुत ही आसान तरीके से निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करा रही है।