CM नये जिले उद्घाटन के बाद सीधे बिलासपुर से ही अमेरिका जाने दिल्ली होंगे रवाना,हावर्ड भी जायेंगे
1 min readमुख्यमंत्री 10 दिवसीय दौरे पर सीएम 11 फरवरी को अमेरिका होंगे रवाना निवेशकों से करेंगे मुलाकात
मनीष शर्मा,8085657778
बिलासपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 10 फरवरी को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिला का उदघाटन के तुरंत बाद अमेरिका दौरे के लिए दिल्ली रवाना हो जायेंगे। मुख्यमंत्री 10 फरवरी को पेंड्रा से बिलासपुर चकरभाठा होते हुए नई दिल्ली जाएंगे जहां से वो अगले दिन अमेरिका के लिए रवाना हो जायेंगे।
श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11:20 बजे नवगठित गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले के पेंड्रा पहुंचेंगे और वहां से 11.30 बजे गुरुकुल क्रीड़ा परिसर पेंड्रारोड आकर वहां आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के 28 वें नवगठित जिले ‘गौरेला-पेंड्रा- मरवाही’ का शुभारंभ करेंगे ।
मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे बिलासपुर के चकरभाटा एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे और वहां से 1.30 बजे विमान द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नई दिल्ली में करेंगे। 10 दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका के लिए 11 फरवरी को रवाना होंगे। इस दौरान वो हावर्ड यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेती व किसानों के समृद्धता के रहस्य वैश्विक स्तर पर लोगों को समझायेंगे।
टीम सीएम हावर्ड के साथ ही न्यूयार्क और सेन फ्रांसिस्को जाएगी। उनके साथ मुख्य सचिव आरपी मंडल, एसीएस होम सुब्रत साहू, गौरव द्विवेदी, सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा, सीएसआईडीसी के एमडी अरुण कुमार शामिल होंगे। टीएम भूपेश 21 फरवरी की सुबह दिल्ली लौटेगी।