Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

CM भूपेश बघेल मसीही मेले में कल 7 फरवरी को आएंगे मदकूद्वीप…

मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली/ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 7 फरवरी को मुंगेली जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम बैतलपुर के समीप मदकूद्वीप पहुंचेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल 7 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे बलौदा बाजार जिले के ग्राम दामाखेड़ा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे मुंगेली जिले के ग्राम बैतलपुर के समीप मदकूद्वीप पहुंचेंगे और यहां छत्तीसगढ़ मसीही मेला में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 4 बजे मदकूद्वीप से हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस ग्राउण्ड स्थित हेलीपेड रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल के आगमन को देखते हुए अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 7 फरवरी को दोपहर 2.45 बजे जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम बैतलपुर के समीप मदकूद्वीप पहुंचेंगे। इसे देखते हुए जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विभिन्न कार्यो के संपादन की जिम्मेदारी दी है। उन्होने सरगांव के तहसीलदार हरिओम द्विवेदी को मुख्य मंच एवं कार्यक्रम स्थल, नायब तहसीलदार श्री दिलीप खाण्डे को हेलीपेड एवं मेला स्थल और नायब तहसीलदार रमेश कमार को सम्पूर्ण दर्शक दीर्घा में दण्डाधिकारी के कर्तव्य का निर्वहन करने की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग पथरिया के अनुविभागीय अधिकारी को कार्यक्रम स्थल और हेलीपेड, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को विद्युत व्यवस्था एवं मंच स्थल पर जनरेटर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को पेयजल व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पथरिया को अग्निशमन यंत्र और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *