Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया सौगात – 20 वर्ष पुरानी मांग शोभा में हायर सेकेण्डरी स्कूल खुलने से अब बच्चों को नहीं जाना पडे़गा 40 से 50 किलोमीटर दूर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने फीता काटकर हायर सेकेण्डरी स्कूल का किया शुभारंभ 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के राजापडाव – गौरगांव ईलाका को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने बड़ी सौगात दिया है। शोभा में हायर सेकेण्डरी स्कूल नहीं होने के कारण अब तक इस क्षेत्र के अधिकांश बच्चे 10 वीं के बाद हायर सेकेण्डरी की पढाई नही कर पाते थे और उन्हे 40 से 50 किलोमीटर दुर मैनपुर तक पढाई करने सायकल व अपनी सुविधाओं से आना पड़ता था। इस समस्या से जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी संजय नेताम ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया था। तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नये शिक्षा सत्र में शोभा में हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा किया था और मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद आज 24 जुलाई 2023 को विधिवत हायर सेकेण्डरी स्कूल का शुभारंभ भी किया गया, राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के लोगो की 20 साल पुरानी मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरा किया और एक बडी सौगात क्षेत्र की जनता व छात्र छात्राओं को दिया है।

शोभा में आज एक कार्यक्रम का आयोजन कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के मुख्य अतिथि में पहुंचा अर्चना फीता काटकर हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षाए प्रारंभ किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद सभापति मनोज मिश्रा, उपसरपंच संजय देववशी, तिलक मरकाम, ग्राम पंचायत कोकडी के सरपंच सखाराम मरकाम कुचेंगा के सरपंच प्रतिनिधि दीनाचंद मरकाम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा ,सरपंच प्रतिनिधि गरहाडीह गणेश नेताम,पूर्व सरपंच साहेबिनकछार रूपसिंह मरकाम,,प्रिंसिपल खमन्न लाल साहू,संकुल समन्वयक रसीद खान,संतोष ध्रुव,रविकांत नाग,टुमन लाल साहू,भास्करन नागेश,मदन लाल जाटवर,सुरेश ध्रुव,अघनु प्रजापति,बंशीलाल मरकाम,जगदेव नेताम सहित क्षेत्रवासी व स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।