Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं : गेन्दू यादव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1.05 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की 32.35 करोड़ की दूसरी किश्त जारी किया गया है जिसमें गरियाबंद जिले में 3407 युवाओं को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा दूसरी किश्त जारी करने का कांग्रेस द्वारा स्वागत किया गया है ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के महामंत्री गेन्दू यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार युवाओं के हितो में निर्णय ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रहे हैं। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर आधा प्रतिशत से भी कम है तथा आज छत्तीसगढ़ सरकार के हर विभाग में युवाओं के लिए भर्ती के विज्ञापन निकल रहे हैं।

श्री यादव ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस रोजगार देने में विश्वास रखती है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने चार साल में 05 लाख युवाओं को रोजगार देने में सफलता हासिल की है और रोजगार मिशन के माध्यम से आने वाले पांच साल में 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय प्रदेश के युवाओं के साथ न्याय है।