Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य के सर्वागीण विकास व सर्वहारा वर्ग का रखा ध्यान – तपेश्वर

ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के डेढ साल का कार्यकाल जनहितकारी


रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर ने मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का डेढ वर्ष का कार्यकाल उल्लेखनीय सफलताओं से भरा हुआ है राज्य के सर्वागीण विकास व सर्वहारा वर्ग का भुपेश बघेल सरकार ने विशेष ध्यान रखा है गांव गरीब किसान, व सभी वर्गो के विकास और उत्थान के लिए सरकार के द्वारा कार्य किया जा रहा है, श्री ठाकुर ने आगे कहा किसानों की कर्जमाफी, समर्थन मूल्य में बढोतरी, शिक्षाकर्मियों का सविलियंन , लघु वनोपज का सार्वधिक समर्थन मूल्य देकर सरकार ने अपना वचन निभाया है.

उन्होने कहा नरवा,गरवा, घुरूवा और बाडी गौधन न्याय योजना के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संकटकाल में लाखों गरीबों मजदूरोें और जरूतमंद परिवारो को राहत देने का काम जिस कौशल के साथ किया है उसकी जितनी तारीफ किया जाए कम है, मुख्यमंत्री ने ग्रामीण ईलाकों के आर्थिक समृध्दि के लिए नरवा,गरवा,घुरूवा और बाडी और गौधन योजना जैसे अनूठी योजनाए शुरू की है इससे ग्रामीणों की आर्थिक समृध्दि का रास्ता खुल रहा है, गांव गांव में महिलाओं और युवाओं को रोजगार मिलने लगा है गोबर खरीदी योजना से किसानों को न सिर्फ सस्ती दर पर खाद मिलेगी बल्कि गांव और शहर स्वच्छ होंगे, श्री ठाकुर ने कहा सिर्फ डेढ साल के भीतर प्रदेशवासियों के सुनियोजित विकास और हर वर्ग को राहत देने मेें पुरी तरह सफल रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बढती लोकप्रियता के कारण भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है, उन्होने कहा पिछले 15 सालों तक छत्तीसगढ में भाजपा राज करने के बाद प्रदेश की जनता को राहत देने में पुरी तरह विफल रहे और भाजपा ने जितना भी वायदा जनता से किया था उन वायदों को पुरा नही किया जिसका नजीता छत्तीसगढ के चुनाव मेें जनता ने भाजपा को सबक सिखाकर और कांग्रेस को जिताकर बताया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *