Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किस्त की राशि का किया आंतरण

1 min read
  • गरियाबंद जिले के 3406 हितग्राहियों के खाते में 94 लाख 30 हजार रूपये अंतरित हुई राशि
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से आज वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत गरियाबंद जिले के 3406 हितग्राहियों के खाते में 94 लाख 30 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर के कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के साथ ही विभिन्न जिलों के लाभार्थी युवक-युवतियों से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होंने लाभार्थियों के नाम, पता, योग्यता, पारिवारिक स्थिति, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, उनके भविष्य की योजना आदि के बारे में जानकारी ली और उन्हे बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग है, इसके माध्यम से वे आगे की तैयारी करें।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ बेरोजगारी भत्ता देना ही नहीं बल्कि कौशल एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उनका प्लेसमेंट करना है। संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. देवांगन, सीएमओ गरियाबंद श्री टामसन रात्रे के अलावा योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत चयनित लाभार्थियों का काउंसलिंग कर युवक-युवतियों को अलग-अलग बैच बनाकर कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के द्वितीय किश्त की राशि मिलने से गरियाबंद जिले के शिक्षित बेरोजगार बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। जिले के शिक्षित बेरोजगारों ने बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत प्रतिमाह उन्हें मिल रहे राशि को अपने लिए अत्यंत उपयोगी बताया है। उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत उन्हें मिलने वाली राशि उनके पढ़ाई-लिखाई एवं प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों के लिए अत्यंत मददगार साबित हो रहा है।

ज्ञात हो कि इस योजना के तहत जिले में अब तक कुल 4716 आवेदन पंजीकृत हुए है। इनमें से 3407 आवेदन स्वीकृत हुए है। स्वीकृत आवेदनों में विकासखंड गरियाबंद में 451 आवेदन, छुरा में 874, फिंगेश्वर में 1366, मैनपुर में 292, देवभोग में 145, नगर पालिका गरियाबंद में 58, नगर पंचायत राजिम में 114, नगर पंचायत छुरा में 30 तथा नगर पंचायत फिंगेश्वर में 77 आवेदन शामिल है।