CM भूपेश के महत्वपूर्ण गोधन न्याय योजना किसानों और आम जनता के लिए बहुत बडी सौगात – स्मृति ठाकुर
राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में हरेली त्यौहार पर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ
रामकृष्ण ध्रुव , मैनपुर
मैनपुर – छत्तीसगढ के भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना का आज हरेली पर्व के अवसर पर शुभारंभ किया जा रहा है गरियाबदं जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाठीगढ, बुडगेलटप्पा एंव राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में गोधन न्याय योजना के शुभारंभ में मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला पंचायत के
उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, सरपंच धनमोतिन बाई ,ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, एंव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम, तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ पुजा अर्चना कर किया गया और गोधन न्याय योजना का शुभारंभ गोबर खरीदी कर तथा चरवाहों को परम्पांरिक छितोैरी एंव लाठी भेंट कर किया गया.
इस दौरान गौठान में वृक्षारोपण किया गया आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार परम्परिक हरेली पर्व से प्रदेश की महत्वकांक्षी गोधन योजना का शुंभारंभ किया जा रहा है गोधन न्याय योजना ग्रामीणों किसानों एंव पशु पालकों को लाभ पहुचाने की एक अभिनव योजना है। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार के हर योजना में किसानों के हितों का विशेष ख्याल रखा गया है किसानो की कर्ज माफी के साथ ही उन्हे उनकी फसल का वाजिब मूल्य दिलाने तथा फसल उत्पादन को बढावा देने के उददेश्य से किसान न्याय योजना की शुरूआत की गई है।
एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने बताया शासन के गोधन न्याय योजना के तहत किसानों एंव पशु पालकों से दो रूपये किलो की दर से गोबर की खरीदी की जाऐगी जिसके जरिए गौठानो में बडे पैमाने पर वर्मी कम्पोष्ट खाद का निर्माण एंव अन्य उत्पाद तैयार किए जाऐंगे इससे गांव के लोगो को रोजगार एंव आर्थिक लाभ प्राप्त होगा उन्होने बताया मैनपुर विकासखण्ड में आज तीन गौठानो में इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया जा रहा है लेकिन आने वाले समय में मैनपुर विकासखण्ड के सभी पारम्परिक गौठान जो अतिक्रमण के चपेट में है उन्हे 31 जुलाई तक अतिक्रमण मुक्त किया जाऐगा और आगे इस योजना का विस्तार किया जाऐगा ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच बनसिंग सोरी, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, रामकृष्ण ध्रुव , रामसिंह नागेश , जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री गुलाम मेमन, नेहाल सिंह नेताम, जाकीर रजा, शाहिद मेमन, पंकज ठाकुर, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य, हेमंत तिर्की, सुनील यादव, प्रेमलाल ध्रुव व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि संख्या में उपस्थित थे ।