Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर को मुख्यमंत्री ने दिया राजस्व अनुविभाग का सौगात

Chief Minister gave revenue subdivision to Mainpur

क्षेत्र के लोगो में भारी उत्साह
मैनपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने शुक्रवार को मैनपुर क्षेत्र को महत्वपूर्ण सौगात दिया है जिसकी मांग लम्बे समय से मैनपुर क्षेत्र की जनता करते आ रहे थे और इस मांग को लेकर पुर्व में क्षेत्रवासियों ने लम्बे संघर्ष भी किये है। आज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मैनपुर क्षेत्रवासियो के बहुत पुराने मांग को पुरा कर क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया मुख्यमंत्री ने आज गरियाबदं में आयोजित कार्यक्रम में  मैनपुर तहसील को राजस्व अनुविभाग का दर्जा देने की घोषणा किया। मैनपुर विकासखण्ड के इदागांव को उपतहसील का दर्जा दिया जिससे मैनपुर क्षेत्र के लोगों में भारी खुशी देखने को मिल रही है। ज्ञात हो कि मैनपुर से 80 किलोमीटर दुर देवभोग में राजस्व अनुविभाग कार्यलय होने के कारण मैनपुर क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और साथ ही आर्थिक दिक्कतों से जुझना पड़ रहा था। दूरी अधिक होने के कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

Chief Minister gave revenue subdivision to Mainpur

मैनपुर विकासखण्ड के लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों को राजस्व अनुविभागीय कार्यालय देवभोग पहुंचना पड़ता था। मैनपुर क्षेत्रवासी पिछले कई वर्षों से मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का दर्जा देने की मांग कर रहे थे, लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर कांगे्रस के भुपेश सरकार ने क्षेत्रवासियों के परेशानियों को महसूस करते हुए मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का दर्जा दिया है जिससे मैनपुर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब मैनपुर में राजस्व अनुविभाग से सबंधित किसानों व अन्य कार्य आसानी से हो पायेंगे। मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का दर्जा देने और मैनपुर विकासखण्ड के इदागांव को उपतहसील का दर्जा दिया गया है। यह घोषणा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने जिला मुख्यालय गरियाबदं में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा जिससे आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जल्द ही क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल राजधानी रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार व्यक्त करेंगे। मैनपुर क्षेत्रवासियों के बहुप्रतिक्षित मांग मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का दर्जा और मैनपुर विकासखण्ड के इदागांव को उपतहसिल का दर्जा दिये जाने पर प्रदेश कांगे्रस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम, आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण ध्रुव, जिला कांगे्रस कमेटी महामंत्री गुलाम मेमन, बलदेव राज ठाकुर, प्रेमसाय जगत, खेदु नेगी, जन्मजय नेताम, शाहिद मेमन, रामसिंह नागेश, पिलेश्वर सोरी, पुरन मेश्राम, बंनसिंग सोरी, राकेश ठाकुर, गजेन्द्र यादव, तनवीर राजपूत, वरिष्ठ नागरिक शेख कमालूदीन, कैलाश गुप्ता, जुनैद रजा, महेन्द्र साहू, रूदेश्वर साहू, सोतन सेन, बलदेव नायक, विरेन्द्र श्रीवास्तव, चैनसिंग नेताम, सियाराम ठाकुर, पवन दीवान, अशोक दुबे, संजय त्रिवेदी, पंकज ठाकुर, राधे पटेल, उमांशकर साहू, गुरू भाई, जगदीश नागेश, लिबास पटेल सहित मैनपुर क्षेत्रवासियों ने मैनपुर तहसील को राजस्व अनुविभाग का दर्जा देने एवं इदागांव को उपतहसील का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया हैञ साथ ही जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल राजधानी रायपुर पहुचकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार व्यक्त करने की बात कही है।

  • सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने मैनपुर क्षेत्र से हजारों लोग पहुंचे

शुक्रवार को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जिला मुख्यालय गरियाबदं में आयोजित वन अधिकार अजीविका सम्मेलन एंव अभिन्दन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मैनपुर विकासखण्ड के 73 ग्राम  पंचायतों सैकड़ों ग्रामों से हजारों की संख्या में भारी बारिश के बावजूद ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों की भीड़ जिला मुख्यालय गरियाबदं में शामिल होने पहुंचे सुबह से मैनपुर देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र से सैकड़ों वाहनों के माध्यम से लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचने। मैनपुर होते आते जाते दिखे जिसके चलते मैनपुर नगर में भारी भीड़ ौर होटलो में पैर रखने की जगह नहीं थी। चारों तरफ लोग वाहनों के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने आते जाते दिखे। सभी ग्राम पंचायतों से लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने लाने ले जाने की व्यवस्था भी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *