Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिले में 357 करोड़ 23 लाख रूपये के 516 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे

1 min read
  • विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा लोकार्पण व भूमिपूजन
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

गरियाबंद – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गुरूवार 10 जून को जिले में 357 करोड़ 23 लाख रूपये लागत के 516 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इन कार्यो में 176 करोड़ 94 लाख रूपये लागत के 211 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 180 करोड़ 29 लाख रूपये के 305 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण, गृह, जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। गुरूवार को दोपहर 01 बजे गरियाबंद के आॅक्सन हाॅल में आयोजित इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, विधायक राजिम विधानसभा क्षेत्र श्री अमितेश शुक्ल, विधायक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र श्री डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद श्री अब्दुल गफ्फार मेमन होंगे। कार्यक्रम कोविड-19 के गाईडलाइन के अनुसार आयोजित होगा।

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जल संसाधन विभाग के 03 कार्य, लोक निर्माण विभाग (भ/स) के 13 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 05 कार्य छ.ग. गृह निर्माण मंडल के 01 कार्य, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण संभाग के 02 कार्य, नगर पालिका परिषद गरियाबंद के 01 कार्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के 10 कार्य एवं जिला पंचायत (मनरेगा) के 176 कार्यो को लोकार्पित किया जायेगा, वहीं परियोजना क्रियान्वयन इकाई (प्र.मं.ग्रा.स.यो.) के 25 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु के 01 कार्य, जल संसाधन विभाग के 02 कार्य, लोक निर्माण विभाग (भवन/सड़क) के 19 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 10 कार्य, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के 02 कार्य, जिला पंचायत (मनरेगा) के 30 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 216 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *