मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के लिए लिया बेहतरीन निर्णय :-अश्विनी
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- अब 50 हजार के स्थान पर 2 लाख की मिलेगी सहायता राशि
- मुख्यमंत्री के फैसले का मिश्रा ने जताया आभार
गरियाबंद – प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने मानसून सत्र के दौरान पत्रकारों के लिए एक अहम फैसला लेते हुए किसी भी दुर्घटना के समय पत्रकारों की मृत्यु होने पर उन्हें 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता उनके परिजनों को देने का निर्णय लिया है। जिस का स्वागत करते हुए उनके बेहद करीबी और वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी कुमार मिश्रा ने कहा कि यह पत्रकारों के लिए संजीवनी होगी, जो परिवार को संबल प्रदान करेगा। श्री मिश्रा ने कहा कि हमसे जुदा हो चुके पत्रकार तो वापस नहीं हो सकते। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में उनके परिवारों को जो होने वाली समस्या है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, परिवार का गुजारा इन सभी समस्याओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो कदम उठाया है उससे परिवार को बहुत राहत मिलेगा। साथ ही उनका परिवार और उनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
श्री मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को जो पत्रकार सहायता कोष से 50 हजार तक की सहायता मिलती थी उसे अब बढ़ाकर 2लाख तक कर दी गई है। यह निर्णय भी पत्रकारों के हित के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पत्रकारों के साथ आए दिन किसी न किसी प्रकार चाहे वह परिवार को लेकर हो या व्यक्तिगत समस्याएं बनी रहती है संघर्षों से दूसरे पत्रकारों के लिए यह घोषणा पत्रकारों को संबल प्रदान करेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि पत्रकारों को ब्लॉक जिला एवं प्रदेश स्तर पर अधिमान्यता की घोषणा भी पूर्व में की गई है, जिसका लाभ प्रदेश के हजारों पत्रकारों ने उठाया है । और भविष्य में भी हमारे पत्रकार साथियों को मिलेगा। प्रदेश के मुखिया का हर फैसला छत्तीसगढ़ की आम जनता, किसान, मजदूर, महिलाओं के सशक्तिकरण, बेरोजगारों को रोजगार, गोधन या योजना के तहत गोबर की खरीदी से पशुपालकों और पशु संरक्षण में बड़ा कदम है। तथा आदिवासियों के जीवन में एक नया बदलाव के लिए मुख्यमंत्री जी की चिंता उनके निर्णयों में देखी जा रही है। मिश्रा ने कहा कि मैं रायपुर प्रेस क्लब का सदस्य होने के नाते उनके इस फैसले का स्वागत करता हूं। और प्रदेश के उन तमाम पत्रकार साथियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस फैसले के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।