Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्य नामित राजभाषा अधिकारी पंडा जी ने हिंदी और उसके महत्व पर प्रकाश डाला

Chief Nominee Official Language Officer Panda Ji highlighted Hindi and its importance
  • कनिहा क्षेत्र में हिंदी शिक्षण योजना कार्यशाला ऑनलाइन सम्पन्न
  • सुसुश्री पात्र, तालचेर

महानदी कोलफीलडस लीमीटेड, कनिहा क्षेत्र में हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत प्रबोध, प्रवीण एवं प्राज्ञ परीक्षा की तैयारी से संबंधित एक हिंदी कार्यशाला का आयोजनकिया गया। कार्यशाला ऑनलाईन सम्पन्न की गयी। महाप्रबंधक महोदय के मार्गदर्शन में हमारे मुख्य नामित राजभाषा अधिकारी एपीएम आदरणीय पंडा जी ने सभी प्रतिभागियों एवं अथितियों का स्वागत किया और हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस कार्यशाला में मुख्य आमंत्रित श्री बी आर साहू साहब एमसीएल ने हिन्दी में प्रवीणता प्राप्त करने में मुख्यालय से सभी सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।

संकाय सदस्य श्रीमती सुसुश्री पात्र ने एमसीएल के कार्मिकों को हिन्दी सीखने की अनिवार्यता के संबंध में कानूनी जानकारी से सभी को अवगत कराया साथ ही उन्होंने पावर पॉइंट के माध्यम से संबंधित पुस्तकों की जानकारी भी दी। बड़ी संख्या में कार्मिकों ने कार्यशाला में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *