कांटे की टक्कर में प्रवीण को मिला चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष का ताज
अध्यक्ष पद पर प्रवीण को 317 व शुभ को 314 मत मिले
राउरकेला। उद्यमियों व व्यवसायियों की प्रतिनिधि संस्था राउरकेला चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महत्व पूर्ण अध्यक्ष पद के चुनाव में कांटे की टक्कर के बीच प्रवीण गर्ग ने जीत हासिल की। उन्हें 317 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शुभ पटनायक को 314 मत मिले। वहीं सेल कॉडिर्नेशन सचिव पद पर नरेश अग्रवाल ने राजकुमार मित्तल को शिकस्त देते हुए कीरीब 100 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष व महासचिव समेत दर्जन भर पदाधिकारियों का हुआ निर्विरोध चुनाव, आधा दर्जन से अधिक पद रिक्त है। नयी कमेटी के पदभार संभालने के बाद रिक्त पदों पर पदाधिकारियों व सदस्यों का मनोयन होगा।
जीत के बाद निर्वाचित अध्यक्षों व पदाधिकारियों को चैंबर सदस्यों व शुभेच्छुओं की ओर से बधाइयां दी गयी। चैंबर भवन में रविवार की सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक अध्यक्ष व सेल कोर्डिनेशन पद के लिए मतदान हुआ, जिसमें 857 चैंबर सदस्यों में से 635 सदस्यों ने अपनी पसंद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। इसके बाद मतगणना शुरू हुई और डेढ घंटे के भीतर मतों की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा हुई, जिसमें तीन मतों की बढत के साथ प्रवीण गर्ग को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अध्यक्ष पद पर कम मतों के हार जीत के चलते दो बार मतों की गिनती हुई, जिसमें परिणाम सामान आया, जिसके अनुसार प्रवीण गर्ग को 317 व उनके प्रतिद्व दी शुभ पटनायक को 314 मत मिले, जबकि चार मत रद हो गया। वहीं सेल कोर्डिनेशन के सचिव पद पर नरेश अग्रवाल सर्वाधिक 362 मत पा कर निर्वाचित हुए, उनके प्रतिद्वंदी राज कुमार मित्तल को 269 मत मिले। इसके बाद निर्विरोध समेत अन्य पदों के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी। चुनाव कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम अग्रवाल तथा सदस्य पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, गोपाल बगड़िया, बिरेंद्रनाथ पटनायक, सन्तोष कुमार पारीक, आदित्य कुमार महापात्र, बिनोद शर्मा, रमेश मेहता, महेश जे वजीर, अनुपम दोषी व सुनील क्याल आदि की देखरेख में चुनाव का सफल संचालन हुआ। परिणाम के बाद प्रतिदंवदी शुभ पटनायक समेत अन्य पदाधिकारियों ने निर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण गर्ग समेत अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी। वहीं प्रवीण गर्ग ने अपनी जीत का श्रेय चैंबर के सदस्यों को देते हुए उनकी उम्मीदों पर भरा उतरने का भरोसा देते हुए सबों के प्रति आभार जताया।