Recent Posts

October 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिशु की शिक्षा व सुरक्षा जरूरी है

Child education and safety are important

बागडिही ।   झारसुगुडा जिला किर्मिरा ब्लॉक के बागडिही आर एम पी एस हाइस्कूल में शुक्रवार दिनांक 26/07/2019 को लीगल आवारनेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।   जे जे एक्ट, राइट टू कम्पल्सरी एजुकेशन कार्यक्रम में शिशु  सुरक्षा, योन निर्यातना, शिक्षा व  उनकों अधिकार के बारे में विद्यालय में उपस्थित विद्याथिर्यों को जानकारी दी गई थी ।   लीगल आवारनेश कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस एथोरिटी, झारसुगुडा के तत्वावधान में  बताया गया कि शिशु की सुरक्षा शिक्षा के लिए हम सबको जागृत होने की जरूरत है ।   पुलिस की भूमिका, शिशु के प्रति हो रहे योन निर्यातना, कम उम्र में काम करवाना, शारीरिक कष्ट देना साथ ही अन्य कई कारण के चलते शिशु आगे बढ़ नहीं पाते या कहीं बढने का मौका नहीं मिलता ।

Child education and safety are important

आमन्त्रित अतिथियों ने शिक्षा व सुरक्षा के साथ –  साथ कई नियमों व अधिकार के बारे में विद्याथिर्यों को जानकारी से अवगत कराया गया ।   आर एम एस पी हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक जुगल किशोर परूआ के सभापतित्व में आयोजित में मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी विश्वाल ( सेक्रेटरी डी ।  एल ।  एस ।  ए ।   झारसुगुडा), सुरेश कुमार भैसाल (बागडिही आउट पोस्ट),श्रीमती आनंदिनी , श्रीमती ममता त्रिपाठी, श्रीमती अहल्या पटेल,श्री प्रशांत कुमार (अधिवक्ता) एस ।  जी ।  डी ।   खान (सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक),श्री मोहन चरण बेहेरा ( सेवानिवृत्त, हिन्दी शिक्षक) श्री रविन्द्र नाथ सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *