बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह 20 नवम्बर तक
1 min readगरियाबंद । जिले में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर जिला गरियाबंद में 14 से 20 नवम्बर 2019 तक जिले के समस्त स्कूलों में 06 से 14 वर्ष के छात्र-छात्राओं को नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का शुभांरभ आज कन्या कस्तुरबा गांधी विद्यालय गरियाबंद में किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नवरत्न, सिवल सर्जन डा. जी. आर टंडन, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री श्याम कुमार चन्द्राकर एवं श्रीमती अधीक्षीका पुष्पा रामटेके उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक अधिकारियों के द्वारा विघालय के लगभग 100 छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर चश्मा वितरण किया गया। पूर्व माध्यमिक शाला डाकबंगला एवं कुम्हारपारा गरियाबंद के छात्रों को भी जांच उपरान्त दृष्टि दोष पाये गये छात्रों को चश्मा वितरण किया गया। समस्त छात्रों को नेत्र के विषय में सामान्य बीमारी एवं उनके बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा नेत्र सहायक अधिकारियों के द्वारा दी गई। जानकारी उपरान्त छात्रों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन कर उपहार भेंट किया गया।