Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए बालक-बालिका टीम रवाना

Child-girl team leaves for National Power Lifting Championship

राउरकेला। नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन यू आई पी एस एल  की ओर से दिल्ली गुरुग्राम में किया गया है जिसमें उड़ीसा से 17 लड़के और 7 लड़कियां हीराकुंड एक्सप्रेस से रवाना हुए हैं। 20 , 21 तारीख को दिल्ली के गुरुग्राम में खेल का आयोजन होगा, जिसका अध्यक्ष रूप नारायण सिंह है और कोच सोमनाथ पटनायक जी साथी आॅफिशियल सुधीर  पटनायक और चीनी मोनिका सिंह है।

Child-girl team leaves for National Power Lifting Championship

अनिल बाग, मानस सेठ, जयदेव पुजारी, आशा सही, रुणिचा, आशा, सुना, गरिमा, लेजी, सीता पटेल, हिमांगिनी बोई, स्वागीता समांतराय, चिन्मय मैहर, जे संतोष नवीन, भाग सुब्रत, पुजारी एमडी हसन विजय शर्मा, रंजीत, राजा, राकेश, सिद्धार्थ, अभिषेक, रमेश, सुमित, कुणाल बाग सभी खिलाड़ी नेशनल पावरलिफ्टिंग के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं। शिशिर वोइदार उपाध्यक्ष ओर ख्याति प्राप्त बॉडीबिल्डर श्री विशंभर बईदार संगठन सचिव माइकल जॉन एवं ईस्ट इंडिया प्रेसिडेंट ओपी सिंह ने शुभकामनाएं दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *