Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम गिरहोला में शाला प्रवेश उत्सव पर पहुंचे बच्चे और पालक, सरपंच ने तिलक लगाकर नवप्रवेशी बच्चों का किया स्वागत

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 08 किलोमीटर दुर ग्राम गिरहोला शासकीय प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला में आज बुधवार को गरिमामय माहौल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल समन्वयंक मुकेश ठाकुर, प्रभारी प्राचार्य अग्रवाणी आदिवासी नेता नोहर लाल, उपसरपंच शिवदयाल साण्डे, सियाराम ने मां सरस्वती की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान ग्रामीणाें के द्वारा सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे व उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट स्वागत किया गया। सरपंच डिगेश्वरी साण्डे ने नवप्रवेशी बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर और उन्हे निःशुल्क पुस्तक वितरण कर विद्यालय में स्वागत किया।

इस दौरान सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ने अपने सबोधन में कहा कि शासन के गाईडलाईन के अनुसार स्कूल का विधिवत संचालन किया जाए। सभी बच्चे व शिक्षक मास्क लगाकर ही स्कुल पहुंचे, यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार है, तो वे स्कूल न आये साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे, सरपंच श्रीमती साण्डे ने छात्र छात्राआें को अनुशासित रहते हुए शिक्षा अर्जित करने की बधाई दी। नवप्रवेशी विद्यार्थियों को नये शैक्षणिक सत्र की बधाई दिया है।

संकुल समन्वयंक मुकेश ठाकुर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए स्कूलों का संचालन किया जाए, साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने नियमित छात्र छात्राआें को स्कुल आने प्रेरित किया। उन्होने स्थानीय शाला प्रबंधन समिति, विकास समिति के सदस्य और स्थानीय ग्रामीणाें के शिक्षा के प्रति जागरूकता की जमकर तारीफ किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से महोदव मरकाम, धनुराम मरकाम, श्याम सुन्दंर, कमलप्रसाद, शंकरलाल, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, दिगम्बर, यमेद्र नेताम, कल्याण सिंह ठाकुर, गनीराम, प्रधान पाठक टीकम सिंह ठाकुर, मो. एजाज मेमन, श्रीमती संतोषी पटेल, मार्केण्ड सर, श्रीमती पुर्णा बाई, श्रीमती केशरी बाई, मयाराम सोरी व स्थानीय ग्रामीण तथा छात्र छात्राए बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *