Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जश्ने आजादी के मंच पर बच्चों ने बिखेरा जलवा

1 min read
Children scattered on the stage of independence

खरियार रोड। नगर की समाज सेवी संस्था खरियार रोड सेवा समिति (केएसएस) के द्वारा आयोजित जश्न- ए -आजादी कार्यक्रम के भव्य मंच पर छोटे छोटे बच्चो ने खूब जलवा बिखेरा। नगर की और जिले के अन्य विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। जश्ने आजादी का मंच जिले की नन्ही प्रतिभाओ से सजा हुआ था। केएसएस द्वारा संचालित पाठशाला के बच्चो ने भी अपनी खुबशुरत प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी।

Children scattered on the stage of independence

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का यह दूसरा वर्ष था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 216 बटालियन के कमांडेंट राजेश वत्स के अलावा सम्मानित अतिथि के रूप में जोंक थाना प्रभारी जुगल मल्लिक, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष एवं केएसएस के संरक्षक महेंद्र सिंग तालुजा, नगर की वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती प्रमिला शर्मा, केएसएस  के संरक्षक अशोक अग्रवाल (छेदी), प्रदीप जैन, प्रकाश मित्तल, राकेश अग्रवाल, केएसएस के अध्यक्ष बंटी डागा, महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती अचर्ना गुप्ता व अन्य उपस्थित थे। भारत माता व संस्था के संस्थापक स्व। नेमी चंद जैन के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ। गति से जारी कार्यक्रम को बारिस की बूंदे भी रोक न पाई एक बार अफरातफरी सी मची पर फिर से मंच गुलजार हुआ जो देर रात तक दमकता रहा। मंच का संचालन सोनू गांधी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *