बाल मेला से बच्चों में मानसिक और बौध्दिक विकास होता है – संजय नेताम
ग्राम देहारगुडा में बाल मेला का आयोजन
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 4 किलोमीटर दूर डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में आज गुरूवार को चाचा नेहरू के जयंती के अवसर पर फन फेयर आनंद मेला एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इस बाल मेला मे स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार के दुकानो के स्टॉल सजाये गये थे, जहां छात्र छात्राओं के साथ उनके पालक व ग्रामवासी बड़ी संख्या में पहुंचकर जमकर खरीदादारी किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय नेताम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मैनपुर मनोज मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष अशोक दुबे प्राचार्य रंजित सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे, आनंद मेला का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र एवं चाचा नेहरू की पूजा अचर्ना कर किया गया जहां इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने कहा कि हर वर्ष विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बालमेला का आयोजन किया जाता है जिसमें छात्र छात्राएं अपने हाथो से छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाकर उसे दुकानो मे सजाकर बेचते है जिससे उन्हे व्यापार व्यवसाय करने की तौर तरीके व शिक्षा हासिंल होती है। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चो के मानसिंक व बौध्दिक विकास भी होता है। इस मौके पर छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के ब्यजंनों चाट, गुपचुप, भेल सेंडवीच, साउथ, इंडियन छत्तीसगढ़ी, मराठी, फास्ट फूड, फ्रुठ जूस, सेक, चाय, काफी, व साथ साथ माइंड गेम, चित्र, क्रॉफ्ट, मॉडल आदि का दुकान इंस्टॉल लगाकर लघु ब्यापार के रूप में बाल मेला लगाया गया था। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच देहारगुड़ा देवन नेताम, उपसरपंच पवन दीवान, डी.ए.व्ही प्राचार्य रंजीत सिंह, टिकम सिन्हा, मुकेश ठाकुर, अनंतराम, सूयर्कांत वर्मा, कृषि अधिकारी भावेश शांडिल्य, प्राचार्य चित्रसेन पटेल, गोंविंद पटेल, लिकेश साहु, सांमत शर्मा, तनवीर ठाकुर, मनोज कुंजाम, नितेश साहू, हबीब मेमन, विनय राजपूत, भारत साहू, राजू दिक्षित, पवन ठाकुर, दीपक साहु, कमलनारायण साहु, प्रहलाद साहू, सतीश साहू, नीरज साहु, प्रदीप प्रधान, जयकिशन मेहर, वास्तविक कोमार्य, जितेन्द्र साहू, विश्वजीत सोनी, दीक्षा साहु, मीना कश्यप, सरिता साहु, सविता बघेल, गामिनी नाग, सुनीता ठाकुर, रेणुका साहु सहित बड़ी संख्या में पालक व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।