Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

NSUI प्रदेश सचिव नियुक्त होने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय गरियाबंद एवं मैनपुर पहुंचे चित्रांश ध्रुव का जोरदार स्वागत

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • छात्र छात्राओं के हित के लिए लगातार संघर्ष करूंगा-चित्रांश ध्रुव

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश सचिव नियुक्त होने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय गरियाबंद एवं मैनपुर नगर पहुंचे नवनियुक्त प्रदेश सचिव चित्रांश ध्रुव का जोरदार गाजे बाजे के साथ आतिश बाजी कर स्वागत किया गया। स्थानीय विश्रामगृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं NSUI कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त प्रदेश सचिव श्री ध्रुव ने कहा कि आप सभी के द्वारा जो सम्मान दिया गया इसके लिए मैं दिल से अभारी हूॅ कांग्रेस पर्टी को मजबूत करने के लिए मैं दिन रात मेहनत करूंगा। उन्होंने कहा संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है। उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश के साथ गरियाबंद जिले में NSUI संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य किया जायेगा और छात्र हित में लगातार संघर्ष जारी रहेगा। पूरे क्षेत्र के कालेज महाविद्यालयों स्कूलों में शिक्षकों की कमी के लिए सड़क की लड़ाई लड़ना पढी तो लड़ाई लड़ेंगे।

इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता अमित मिरी ने कहा निश्चित रूप से चित्रांश ध्रुव के प्रदेश सचिव बनने पर NSUI संगठन मजबूत होगा ज्यादा से ज्यादा छात्र युवाओं को संगठन में जोड़कर और अधिक मजबूत करने की जरूरत है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से बिन्द्रानवागढ़ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल, युवा कांगेस के पूर्व प्रदेश सचिव अमीत मिरी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,महामंत्री गेंदु यादव,निहाल नेताम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश,गजेन्द्र यादव,घनश्याम यादव,पारेश्वर नेगी, NSUI के ब्लाक अध्यक्ष सोनु यादव,तनवीर राजपूत,रामभरोसा,पवन जगत,दुलेन्द्र नेगी,डोमार साहू,अशोक दुबे,बृजसोनवानी,अफजल खान,लोकनाथ साहू,रामसिंह नागेश,प्रेम नेताम,भानु सिंन्हा, धन्सु दीवान,रेवन दीवान, आत्माराम ध्रुव,नवीन साहू,संजय वैष्णव,देवानंद ध्रुव,सतीश पटेल,सुरज यादव,अमन खान,राजकुमार,पंकज,छोटू निषाद,रिंकु यादव,कांतिलाल ध्रुव,रूपेन्द्र ध्रुव,नोहर देवांगन,नागेश पटेल,देवेन्द्र कश्यप,खेमु पटेल,हरी ध्रुव,भुनेश्वर सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...