Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमन्त्री आवास योजना पर ग्रामीण कार्यक्रम में मंथन

Churning at the Rural Program on Pradhanmantri Awas Yojna

बागडिही। झारसुगुडा जिला किर्मिरा ब्लॉक में प्रधान मंत्री आवास योजना कार्यक्रम के तहत कार्यादेश बांटा गया। किर्मिरा ब्लॉक कार्यालय के ब्लॉक प्रोजेक्ट कोअर्डिनेटर चांदनी बेहेरा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दिनांक12/07/2019 को प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण कार्यक्रम के तहत 108 लोगों को कार्यादेश बांटा गया।

Churning at the Rural Program on Pradhanmantri Awas Yojna

कार्यक्रम बन्टन कार्यक्रम किर्मिरा ब्लॉक राजीव गाँधी सेवा केन्द्र के जीपीओ भुपाल जयपुरिया के सभापतित्व में मुख्य अतिथि किर्मिरा ब्लॉक अध्यक्ष तेजराज साहू, सम्मानित अतिथि किर्मिरा ब्लॉक बीडीओ जयेन्द्र सेठी, किर्मिरा ब्लॉक बीपीओ चांदनी बेहेरा, डब्ल्यूईओ आरती स्वाई, सरपंच झारमुंडा ग्राम पंचायत नटवर अग्रवाल, सरपंच अर्डा ग्राम पंचायत अश्वनी दंडपाट, किर्मिरा ब्लॉक में वित्तीय वर्ष 2019/2020 के लिए 8 पंचायत के लिए  झारमुंडा ग्राम पंचायत को 137, अर्डा पंचायत को 266, बंधपाली पंचायत को 98, भीमजोर पंचायत को 217, जी। पानपाली पंचायत को 171, किर्मिरा पंचायत को 259, नक्शापाली पंचायत को 215 व सुलह पंचायत को 341 प्रधान मन्त्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 1704 लोगों को मिलेगा जिसमें शुक्रवार दिनांक 12/07/2019 को 108 लोगों कार्यक्रम में कार्यादेश बांटा गया है। कार्यक्रम में सभी पंचायत के ईओ मौजूद रहे। कार्यक्रम में काशीराम प्रधान, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, रश्मिता नाएक, अर्जुन पटेल व त्रिलोचन पटेल ने सराहनीय योगदान व सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *