Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोस्ट प्रतिभा सम्मान की तैयारी को लेकर मंथन शुरू

1 min read
Churning begins for preparation of Most Talent

सुलातनपुर। शुक्रवार को निषाद भवन विनोवापुरी में मोस्ट समाज की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में राजकुमार गौतम के नेतृत्व में आगामी 03 जनवरी को माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक ’’मोस्ट प्रतिभा सम्मान’’ समारोह-2020 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सन 2019 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण जनपद सुलतानपुर के मोस्ट समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ’’गुरुजी’’ ने राजकुमार गौतम के सफल आयोजन की मंगलकामना करते हुए कहा कि जो भी साथी मोस्ट समाज को शिक्षित और संगठित करने का कार्य करेगा वही हमारा सच्चा साथी बन  सकता है।

Churning begins for preparation of Most Talent syam 01

मोस्ट कल्याण संस्थान के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार निषाद ने बताया कि सन 2019 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की मार्कशीट व आधार कार्ड की फोटोकॉपी मोस्ट कल्याण संस्थान की टीम द्वारा आगामी 30 अक्टूबर, 2019 से 30 नवम्बर, 2019 के मध्य संग्रहीत करने का कार्य किया जाएगा। उक्त समय के अंदर संग्रहीत मार्कशीट से मेरिट के आधार पर आगामी 03 जनवरी, 2020 को मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह-2020 में पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उक्त अवसर पर मोस्ट डिप्टी डायरेक्ट राजकुमार गौतम, जिला संयोजक जीशान अहमद, विधिक सलाहकार एडवोकेट विनोद गौतम, समन्वयक डाॅ. अमरीश वर्मा, सन्तराम निषाद (उत्तर रेलवे), उप संयोजक नरेंद्र कुमार निषाद, शिक्षक ओम प्रकाश आदि लोग मीटिंग में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *