भूपेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने कांग्रेस की बैठक में मंथन
8 नवम्बर को धान खरीदी मुददे को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में बुधवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक में राज्य के कांग्रेस सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने समिति का गठन किया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश को दी जाने वाले केरोसिन कोटे कटौती को समाप्त करने वन भूमि अधिकार पट्टा से रोक हटाने सहित विभिन्न मुददो पर लम्बी चर्चा की गई। साथ ही केन्द्र के भाजपा सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
केन्द्र सरकार के किसान विरोधी नीतियो के खिलाफ आठ नवम्बर दिन शुक्रवार को मैनपुर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम, जिला कांग्रेस महामंत्री गुलाम मेमन, जाकीर रजा, संजय त्रिवेदी, बलदेव राज ठाकुर, हरिश्वर पटेल, मुकेश कपील, हिमाशुं रामटेके, प्रवीण बाम्बोडे, शाहिद मेमन, भुपेन्द्र कुमार, गजेन्द्र यादव, तनवीर राजपूत डोमार साहू, चैनसिंह नेताम, जन्मजय नेताम, राचन्द्र परदे, तिरथदंता, खेलन साहू, बरातुराम, तुलसीराम नागेश सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।