ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक में मंथन
मैनपुर । तहसील मुख्यालय थाना परिषर मैनपुर में सडीओपी राहुल देव शर्मा, नायब तहसीलदार डी के साहू व थाना प्रभारी संतोष भुर्याय की उपस्थिति में ईदुल्जुहा ईद का पर्व मनाने शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में क्षेत्रभर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सडीओपी राहुल देव शर्मा ने अपील किया कि ईद का पर्व आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाये।
उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस के जवान ईदगाह और मस्जिद में प्रति वर्ष की भांति तैनात किये जायेंगे। मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर हनीफ मेमन ने बताया कि सुबह 8 बजे रजा मस्जिद से जुलुस निकलेगी और 8:30 बजे ईदगाह में ईद की नमाज अदा किया जायेगा। इस मौके पर प्रदेश कांगे्रस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ़मुस्लिम समाज अध्यक्ष हनीफ मेमन, श्रीराम सेना के अध्यक्ष रूपेश साहू, कैलाश गुप्ता, मोहित द्विवेदी, सरंपच मैनपुर श्रीमती कस्तुरा बाई नायक, वली मोहम्मद धनाडी, संजय त्रिवेदी, बलदेवराज ठाकुर, पंकज ठाकुर, हुलार ठाकुर, घनश्याम मरकाम, जाकीर रजा, दिनेश सचदेव, प्रवीण बाम्बोडे, अशोक दुबे, शेख हुसैन, गफ्फार मेमन, गोलू मेमन, जाहीद रजा, शाहिद मेमन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। सभी लोगों ने बैठक में मैनपुर के परम्परा अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से ईद का पर्व मनाने का निर्णय लिया है।