Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुरिबाहाल में बीजू जनता दल कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनाव में हार पर मंथन

Churning on defeat in election in conference

कांटाबांजी। मुरिबाहाल ब्लॉक के वन विभाग वन बंगले में बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन तथा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। संयोजक मिनिकेतन पात्र के आह्वान पर आयोजित इस बैठक में विगत विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की गई तथा आने वाले दिनों में दल को और मजबूत बनाने के विषय पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में ब्लॉक के 12 पंचायतों के किसानो को फसल बीमा योजना में शामिल करना

Churning on defeat in election in conference

कई क्षेत्रों में धान के बीजों में अंकुरण ना होना, अकाल इनपुट सब्सिडी राशि का प्राप्त न होना, वर्षा द्वारा हुए नुकसान, लोअर इंद्र प्रकल्प में मुरिबाहाल ब्लॉक के हल्दी ,लखना, गरगढ़ बहाल आदि पंचायतों को शामिल करवाने पर विशेष चर्चा की गई। बीजू जनता दल के शताधिक कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में जिला कृषक मोर्चे के अध्यक्ष अजय दास ब्लाक प्रमुख हंसराज जैन की अगुआई में ब्लॉक उपाध्यक्ष सुंदरमती बाग, गौतम खेती, महेश पुटेल, दिलीप महाँती, निलांबर महाकुर ,आदिवास महार, गोविंद  बघार ,गुप्तेश्वर कुंभार, हरे कृष्ण बघार, मलय पुटेल, गौतम साहू,प्रमोद घीबेला,, दुबले बाग ,लंबोदर बगर्ति ,जय किसान बाग आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *