तारबाहर थाने में हुई शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा, दशहरा, ईद और दीवाली पर मंथन
1 min read- प्रकाश झा की रिपोर्ट
नवरात्रि, दशहरा और ईद मिलाद के मद्देनजर तार बहार थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कोविड-19 के संक्रमण के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द के साथ इन त्योहारों को मनाने के लिए आपस में सभी वर्गों द्वारा बैठक कर अपनी सहमति दी गई । तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के मार्गदर्शन में शांति समिति की एक बैठक में क्षेत्र के सभी धर्मों के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
नवरात्र का पर्व जारी है । आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा दशहरा ईद और दीवाली भी होनी है। इस दौरान किसी तरह का विवाद ना हो और सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे इसका भरोसा यहां जनप्रतिनिधियों ने दिलाया है।
वैसे तो अब तक बिलासपुर में इस तरह की नौबत नहीं आई है लेकिन कोविड-19 के संक्रमण के इस काल में सभी पर्वो को मनाने के तरीके भी बदल गए हैं तो वही शांति समिति की बैठक की परंपरा भी पूरी करनी थी जिसे यहां पूरा करते हुए इन पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने का आश्वासन सब के द्वारा दिया गया। इस बैठक में एस कार्टर रविंद्र सिंह साईं भास्कर राजेश साहू पिंकू ध्रुव आशीष देवेश खत्री शेख असलम नईम तनु नवीन मसीह रामकुमार पवन सिंह ठाकुर एडवर्ड मसीह स्माइल आदि शामिल हुए।