Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सिटी कोतवाली मुंगेली में मनाया टीआई आशीष अरोरा का जन्मदिवस…

शुभचिंतकों,पत्रकारों,पुलिस जवानों ने मिलकर दी शुभकामनाएं

मुंगेली, जिले के कोतवाली में निरीक्षक आशीष अरोरा ने पदस्थ,अधिकारी, कर्मचारियों के जन्मदिन व सालगिरह मनाने की शुरुआत की। 9 फरवरी को स्वयं कोतवाली टीआई आशीष अरोरा का जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर कोतवाली स्टाफ,गणमान्य नागरिक,पत्रकारगण ने जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान देर रात कोतवाली परिषर में पूरे स्टॉफ सहित अन्य के साथ मिलकर केक कटवाते हुए जन्म दिवस से संबंधित गीत गाए। सभी के साथ मिलकर खुशियां बांटने के दौरान आशीष अरोरा ने कहा कि हमारे अधिकारी कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते रहते हैं, उनको कहीं भी मौका नहीं मिल पाता है तो पुलिस परिवार,अपनो के साथ मनाया गया है।
इस अवसर पर पुलिस जवान दिलीप प्रभाकर ने जब गीतों की प्रस्तुतियां दीं तो सब देखते रह गए। उन्होंने सुरीली आवाज में गीत गाया। तो सारे पुलिस अधिकारियों व जवानों ने उनका साथ दिया। इस दौरान तालियों की गडग़ड़ाहट लगातार होती रही।

इस दौरान टीआई आशीष अरोरा ने केक काटे,सभी ने मीठा मुंह करते हुए शुभकामनाएं दीं। कई जवान खुशी के इस क्षण को अपने मोबाइलों में कैद करने में लगे थे। किसी ने खुशी के इस अवसर की सैल्फी लेकर दिन को यादगार बनाया। निरीक्षक श्री अरोरा ने कहा कि मुझे ऐसा लगा ही नहीं कि वह घर से बाहर हैं बल्कि उन्हें यह एहसास हुआ कि वह परिवार के बीच ही जन्मदिन मना रहे हैं। कोतवाली स्टाफ ने भी इस पल को यादगार बनाने साथ में फोटो लेकर नगर निरीक्षक आशीष अरोरा के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

निरीक्षक आशीष की माता जी श्रीमती कौशल्या अरोरा जी द्वारा जन्मदिन पर उनके लिए यह उपहार स्वरूप चंद लाइन…

जन्म दिन के शुभ अवसर पर,
मेरे बेटे आशीष तुमको मेरा ये शुभाशीष है,
स्वस्थ और सुखमय जीवन हो तुम्हारा,
दीर्घायु तुम्हे प्राप्त हो,
मेरे सुख तुझको लग जाए,
तेरे दुःख मुझको मिल जाए,
ईश्वर से यही मेरी आस है,
आशीष है नाम तुम्हारा,
इस नाम को सार्थक करना
तुम्हारा काम है,
उन्नति के पथ पर अग्रसर हो तुम,
उत्कर्ष की पराकाष्ठा प्राप्त हो,
सही राह पर बढ़ते जाओ,
ईश्वर हर पल तुम्हारे साथ हो,
और तुम्हे विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *