Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर से नागरिकों ने लगाई फरियाद- मैनपुर का एक मात्र निस्तारी तालाब कचरों से भरा

1 min read
  • पंचायत साफ सफाई पर नहीं दे रहा ध्यान
  • मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाता मैनपुर जनपद प्रशासन
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के लोगों को निस्तार के लिए ठंड के इन दिनों में हाहाकार मचा हुआ है। मैनपुर नगर में दो ऐतिहासिक तालाब है लेकिन दोनो तालाब पुरी तरह कचरा, जलकुंभी और घांस फुस तथा गदंगी से भरा पड़ा है जिसके कारण मैनपुर नगर के लोगो को निस्तार के लिए अभी से जुझना पड़ रहा है। और इन दोनो तालाब की सफाई के तरफ न तो ग्राम पंचायत प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही जनपद पंचायत जिसके चलते नगर के लोगो में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं।

  • नगरवासियों के शिकायत के बाद भी अब तक नहीं किया गया तालाब की सफाई, कलेक्टर से लगाई फरियाद

मैनपुर के तालाब में सौन्दर्यीकरण के नाम पर ग्राम पंचायत को लाखों रूपये दिया गया था तालाब पुरी तरह कचरा और गदंगी से भर गया है। मैनपुर के लोगों ने कई बार तालाब में सफाई की मांग कर थक चुके है, लेकिन इस ओर न तो ग्राम पंचायत ध्यान दे रहा है और न ही जनपद पंचायत यहा तक की नगर के लोगो को शोक कार्यक्रम में तालाब में स्नान करने में भी भारी परेशानी हो रही है। तालाब में अभी से पानी कम हो चुका है। आने वाले एक माह में तालाब सुख जाये तो कुछ कहा नहीं जा सकता तालाब में पानी भरने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऊपर से तालाब के किनारे पूरे नगर के कचरो को ले जाकर फेक देने से इस मार्ग में आने-जाने वाले लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तालाब के चारो तरफ बड़े-बड़े खरपतवार, घांस-फूस जग गए हैं जिसकी सफाई की भी जरूरत है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मैनपुर नगर के वरिष्ठ नागरिको ने गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मांग किया है कि मैनपुर तालाब की साफ सफाई एंव ग्रामीणों को निस्तारी जल उपलब्ध कराने के लिए जनपद एंव पंचायत प्रशासन को निर्देशित किया जाये।