Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने बच्चों का आरती उतारकर स्कूल में स्वागत किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शिक्षा सत्र के प्रथम दिन बच्चों का मुह मींठा कराया गया और विभिन्न पकवान स्कूलों में बच्चों के लिए बनाए गए

गरियाबंद। नये शिक्षा सत्र आज 26 जून सोमवार से प्रारंभ हो गया लंबे समय के बाद स्कूलों में चहल पहल देखने को मिली। तहसील मुख्यालय स्थित बालक एंव कन्या प्राथमिक शाला में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण धुव एवं प्रधानपाठक संतोष मरकाम एवं शिक्षकों ने नया नव प्रवेशी बच्चों का मुह मीठा कर और आरती उतारकर स्वागत किया। बच्चों को किताब वितरण किया गया तो वही आज प्रथम दिन स्कूलो में अनेक प्रकार के पकवान, खीर, पूडी, बनाकर बच्चों को खिलाया गया।

वही दुसरी ओर मैनपुर के दुरस्थ वनांचल गौरगांव में भी स्कूल में बच्चों को मुह मींठा कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इस मौके पर शिक्षक भोजन सिंह कश्यप, प्रेमलाल पटेल, सुरेश कुमार साहू, नारद नेताम, चरण सिंह, नारायण मरकाम, जगन्नाथ मरकाम शामिल थे।

मैनपुर से 14 किलोमीटर दुर ग्राम फरसरा में भी शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर झमाझम बारिश के बीच विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयंक शिवकुमार नागे पहुचकर गांव में घुम घुमकर बच्चों को स्कूल में प्रवेश करवाने की अपील किया इस दौरान संकुल समन्वयंक मुकेश ठाकुर, शिक्षक चमेली पटेल, श्रीमती क्षमता ठाकुर, डिगेश्वरी, खमतुराठौर, पंचू, उज्जैन, त्रिवेणी संतोष आदि लोगो ने छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कर उन्हे विद्यालय में प्रवेश कराया इस मौके पर बी.आर.सी.सी मैनपुर श्री नागे ने कहा कि कोई भी बच्चा शाला त्यागी और अप्रवेशी न रहे हम सब मिलकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी बच्चों को स्कूल तक ले जाने में सहयोग करें।