Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्मार्टसिटी की योजनाओं का नगर विकास कमिश्नर ने लिया जायजा

City Development Commissioner reviewed SmartCity's plans

राउरकेला। कछुवे की गति से चल रहे स्मार्टसिटी की योजना की स्थिति का जायजा ली नगर विकास कमिश्नर सुरेश महापात्र ने। राउरकेला पहुचने के  बाद श्री महापात्र ने सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण,महानरग निगम कमिश्वर तथा स्मार्टसिटी के सीईओ येदुल्ला विजय आदि के साथ विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। पानपोष स्थित ब्राह्मणी नदी तट का सौंदयकरण काम के लिए पहचान किया गया अंचल में भी गये।

City Development Commissioner reviewed SmartCity's plans

पानपोष सर्किट हाउस के पास निर्माणधीन बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम।सिविल टाउनशीप के दो रोटरी पार्क के काम में धिमिगति से चलने के बारे विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। प्रस्तावित 105 करोड़ रूपये क ी लागत से निर्माण होने वाले आॅडिटोरियम म्यूजियम के लिए बाणिक संघ कार्यालय के पीछे वाले जगह का जायजा किया। उसके बाद स्मार्टसिटी आॅफिस के निर्माणधीन तथा अटके प्रस्तावित योजनाओं का शीघ्र शुरू करने के  लिए दोनों जिलापाल, कमिश्नर तथा स्मार्टसिटी के अधिकारियों के  साथ चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *