चना के खेत में हो रही थी गांजा की खेती, कोतवाली मुंगेली ने की कार्यवाही
1 min readमनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली,गांजे की खेती कर उसका कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर मुंगेली पुलिस ने बड़ी सफलता हांसिल की है। आरोपी अपने खेत मे चना के पौधों के बीच व आस-पास गांजे के पौधे लगाए गए थे। पुलिस ने दविश देकर आरोपी की खेत से करीब लंबे लंबे 85 नग गांजे के हरे पेंड़ जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुंगेली सिटी कोतवाली प्रभारी आशीष अरोरा को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भटगांव निवासी बिसाहू साहू अपने खेत मे चने की खेती के बीच गांजे की खेती करता है। पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन के निर्देश में टीम गठित कर योजन बनाकर पहले तो आरोपी के घर मे दबिश दी गई
जिसके बाद आरोपी ने खेत मे ले जाकर गांजा के पौधे दिखाया खेत मे चना के फसल की आड़ में भारी मात्रा में गांजा के करीब 85 नग हरे लहलहाते पौधे जप्त कर कार्यवाही की गई , जिनको पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। पेंड़ों की उंचाई करीब दो से तीन फीट बताई गई है।
लंबे समय कर रहा था गांजे की खेती
पुलिस के अनुसार अरोपी लंबे समय से गांजे की खेती कर गांजे का व्यापार कर रहा था, साथ ही उसके घर मे गांजा खरीदने वालों का भी तांता लगा रहता था। आरोपी स्वयं भी गांजा पीने का आदि है। सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है