Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नगर विधायक शारदा प्रसाद नायक ने दुर्गापूजा पंडालों में माथा टेका

City MLA Sharda Prasad Nayak beats in Durgapuja pandals

राउरकेला। नगर विधायक व डिस्टिक प्लानिंग बोर्ड के चेयरमेन शारदा प्रसाद नायक अपने समर्थको के साथ शहर के विभिन्न पंडालों में जाकर मां दुर्गा के समक्ष माथा टेका व पूजा कमेटी के सदस्यों को दुर्गापूजा की बधाई दी।विजय दशमी मंगलवार को दोपहर दो बजे से सेक्टर के प्रमुख पंडालों में गये।

City MLA Sharda Prasad Nayak beats in Durgapuja pandals

राउरकेला के विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर लोगों को अपनी शुभकामनाएं  दी। देर रात तक विधायक पंडालों में घूमते रहें। पंडालों में उनके साथ केंद्रीय पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों मे जशविंदर सिंह गोल्डी, चौधरी विजय पटनायक, बीजद युवा अध्यक्ष सुभाष स्वाई, विकाश शुक्ला, गगन पंडा, पप्पू जायसवाल, बुबली राउत, सुधांशु सामल, संजू सामल आदि उपस्थित थे। शारदा प्रसाद नायक ने सभी से शहर को साफ सफाई रखने व प्लास्टिक वर्जन के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *