Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छठ घाटों पर व्यवस्था बनाने में नगर विधायक का योगदान अविस्मरणीय

City MLA's contribution unforgettable

राष्ट्रीय जन जागरण मंच व स्वर्णकार युवा मंच ने कहा
घाटों की स्वच्छता में नामुमकिन को मुमकिन बनाया, जताया आभार
राउरेकला। लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया। ब्राह्मणी नदी के बालुघाट के अंचल में छठ व्रतियों की सेवा व सुविधायें मुहैया कराने में सहयोग करने वाली संस्था राष्ट्रीय जन जागरण मंच व स्वर्णकार युवा मंच ने नगर विधायक शारदा नायक व प्रशासन के प्रति अभार जताया। मंच के पदाधिकारियों ने नवभारत से बातचीत में कहा कि नदी में पानी के  तेज बहाव से लेकर यहां पसरी गंदगी के बीच इस बार लग रहा था कि यहां पर छठ व्रतियोंं द्वारा अर्घ्य देना नामुमकिन है,लेकिन व्यवस्था बनाने में नगर विधायक शारदा  नायक की पहल अविस्मरणीय है। उन्होंने घाटों को व्यवस्था बनाने में खुद जिम्मेदारी लेते  हुए उनकी पहल पर नगर निगम की टीम ने इस तरह काम किया कि घाटों को दुरुस्त कर  नामुमकिन हालात को मुमकिन कर दिया। इतना हीं नहीं विधायक शारदा नायक ने नदी में जल का बहाल को नियंत्रित करने मंडियाकूदर डेम के गेट को भी बंद कराने में मदद की।

City MLA's contribution unforgettable

इसके लिए छठ व्रतियोंं से लेकर संपूर्ण समाज की ओर सेश्री नायक के प्रति आभार जताया गया। राष्ट्रीय जन जागरण मंच के अनिल प्रसाद, अरुण सिंह, अशोक गुप्ता, अजय सिंह,अरविंद प्रसाद,देवदत्त प्रसाद,पर्दियो सिंह, कामेश्वर तिवारी, डॉ। अजित सिंह, डॉ। एके सिन्हा, सुधीर हरिचंदन, ओपी सिंह, मंटू जयसवाल ने बालूघाट के विसर्जन घाट पर सेवा दी। घाट पर सहयोग के लिए नगर  विधायक शारदा नायक के प्रति आभार जताया। इसी तरह स्वणर्कार युवा मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों में अध्यक्ष राजू साहू, सचिव रंजय प्रसाद,कोषाध्यक्ष मनोज प्रसाद, राजू प्रसाद, दीपक प्रसाद,दीपक वर्मा, दिलीप प्रसाद, प्रदीप साहू, संदीप कुमार, राजेश प्रसाद, गोलू प्रसाद, संतोष प्रसाद, प्रह्लाद प्रसाद, विजय प्रसाद आदि ने सेवा शिविर लगा कर छठव्रतियों की सेवा की। मंच के अध्यक्ष राजू साहू व सचिव रंजय प्रसाद ने नगर विधायक शारदा प्रसाद नायक को हार्दिक साधुवाद  दिया और उनसे छठ घाटों पर व्यवस्था बनाये रखने में अपार सहयोग को प्रेरणा दायक बताया। श्री रंजय प्रसाद ने कहा कि  घाट का जो हालत था,उससे छठव्रतियों की पूजा असम्भव व नाममुकिन लग रहा था, उस नाममुकिन को मुमकिन नगर विधायक शारदा नायक ने बनाया, छठव्रतियों की ओर से उन्हें इसके लिये आशीर्वाद दिया। घाट पानी व गन्दगी से भरा हुआ था। जमीन दिख नहीं रहा था, जहां सूप दौरा रख कर अच्छी तरह पूजा किया जा सके, तीन दिनों की लगातार साफ सफाई तथा नगर विधायक शारदा नायक की पहल से बालूघाट के विर्सजन घाट को दुरुस्त कर पूजा अचर्ना के लायक घाटों को बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *