Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सिकंदराबाद स्टेशन हाई वोल्टेज तार से छूकर शहर के युवक ने दी जान

City youth dies by touching Secunderabad station's high voltage wire

खुदकुशी के लाइव वीडियो लोगों को बीच पहुंचने पर मामला सुर्खियों में
राउरकेला। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के बोगी पर चढ कर शहर के एक युवक ने उपर से गयी हाई वोल्टेज तार को छू कर अपनी जान दे दी है। ,युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। मृत युवक टांगरापाली थाना अंचल के प्रतिमा मिलन मैदान के निकट का रहने वाला है। सूचना पा कर उसके परिवार के सभी सदस्य सिकंदरबाद गये हैं, जिससे अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है।

City youth dies by touching Secunderabad station's high voltage wire

फर्टिलाइजर के आरएच कॉलनी के रहने वाले बबन बेहरा नामक युवक ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में बिजली तार को छूकर खुदकुशी कर ली। इस संर्दभ में टांगरपाली थाना में खबर होने के बाद उसके परिवार वालों को खबर दिया गया। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय बबन चंद्र बेहरा के रूप में हुई। वह कुछ दिन पूर्व काम करने के लिए सिकंदराबाद गया था।सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में खड़ा होकर एक टेÑन के उपर चढ़ गया और हाई वोलटेज तार क ो पकड़कर खुदकुशी कर लिया।उसके क्यौं इस तरह का कदम उठाया यह अब भी स्पस्ट नहीं हो पाया है। विगत दो दिनों से उसके खुदकुशी के लाइव वीडियो के राउरकेला  के लोगों को बीच पहुंचने के  बाद यह मामला सुर्खियों मेंं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *