सिकंदराबाद स्टेशन हाई वोल्टेज तार से छूकर शहर के युवक ने दी जान
खुदकुशी के लाइव वीडियो लोगों को बीच पहुंचने पर मामला सुर्खियों में
राउरकेला। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के बोगी पर चढ कर शहर के एक युवक ने उपर से गयी हाई वोल्टेज तार को छू कर अपनी जान दे दी है। ,युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। मृत युवक टांगरापाली थाना अंचल के प्रतिमा मिलन मैदान के निकट का रहने वाला है। सूचना पा कर उसके परिवार के सभी सदस्य सिकंदरबाद गये हैं, जिससे अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है।

फर्टिलाइजर के आरएच कॉलनी के रहने वाले बबन बेहरा नामक युवक ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में बिजली तार को छूकर खुदकुशी कर ली। इस संर्दभ में टांगरपाली थाना में खबर होने के बाद उसके परिवार वालों को खबर दिया गया। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय बबन चंद्र बेहरा के रूप में हुई। वह कुछ दिन पूर्व काम करने के लिए सिकंदराबाद गया था।सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में खड़ा होकर एक टेÑन के उपर चढ़ गया और हाई वोलटेज तार क ो पकड़कर खुदकुशी कर लिया।उसके क्यौं इस तरह का कदम उठाया यह अब भी स्पस्ट नहीं हो पाया है। विगत दो दिनों से उसके खुदकुशी के लाइव वीडियो के राउरकेला के लोगों को बीच पहुंचने के बाद यह मामला सुर्खियों मेंं है।
