Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहर के मेधावी योगेश अग्रवाल एमबीए में बना यूनिवर्सिटी स्टेट टॉपर

City's meritorious Yogesh University State Topper

बीपीयूटी के दीक्षांत समारोह में विविध विषयों में 48 मेधावियों को मिला गोल्ड मेडल
राउरकेला। राउरकेला के मेधावी छात्र योगेश अग्रवाल एमबीए में यूनिवर्सिटी स्टेट टॉपर बनने के साथ बीपीयूटी के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। वहीं बीपीयूटी के अधीन के राज्य भर के बिभिन्न कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों के 48 मेधावियों को अपने अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्था घर संसार के प्रमुख पवन अग्रवाल व सरला अग्रवाल के पुत्र सिविल टाउनशिप के वाई 9 निवासी योगेश अग्रवाल राउरकेला इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, रिम्स से एमबीए की डिग्री उतीर्ण की और एमबीए में राज्यभर में अव्वल आने से उन्हें स्टेट टॉपर घोषित किया गया और दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल दिया गया। इस उपलब्धि ने घर संसार परिवार का मान तो बढ़ा ही है। पूरा शहर योगेश पर गर्व महसूस कर रहा है। इस उपलब्धि के लिए शुभेछुओ की ओर से उन्हें बधाई देने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

City's meritorious Yogesh University State Topper

बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षा समारोह में वर्ष 2016।17 एवं 2017।18 के लिए 48 विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं कटक के इंजीनियर प्रभाकर स्वाईं को डाक्टर आॅफ साइंस की मानद उपाधिए प्रशांति मिश्रा व सोम प्रसाद दास को इंजीनियरिग क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री दी गयी। एमटेक में बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट के रूप में कॉलेज आॅफ इंजीनियरिग एंड टक्नोलॉजी भुवनेश्वर की अर्कश्री प्रियदशिर्नी मिश्रा व सेंटर फॉर एडवांस पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज के बुरहान खान को भुवनानंद दास गोल्ड मेडल, बेस्ट ग्रेजुएट इन इंजीनियरिग बीटेक में कॉलेज आॅफ इंजीनियरिग एंड टक्नोलॉजी भुवनेश्वर की अलका साईं सेविका व नेशनल इंस्टीच्यूट फार साइंस एंड टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर के सुशील मिश्रा को अर्जुन भुइयां गोल्ड मेडल दिया गया। बेस्ट ग्रेजुएट इन फार्मेसी में रतिरंजन परीडा व विश्व विजय स्वाईं को दिलीप कुमार सांतरा गोल्ड मेडल दिया गया। सिविल इंजीनियरिग में सीइटी भुवनेश्वर की विनायिनी भगत व सीईटी भुवनेश्वर की उपासना मिश्राए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिग में सीईटी भुवनेश्वर की अर्कश्री प्रियदशिर्नी मिश्रा एवं सौम्यरंजन नायकए इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन में एनएसटी ब्रह्मपुर के देवपर्णा मजूमदार, सीएपीजीएस बीपीयूटी राउरकेला के बुरहान खान, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग में सीईटी भुवनेश्वर की पूनम त्रिपाठी व देवाशीष दास, मैकेनिकल इंजीनियरिग में आइजीआइटी सारंग के संदीप कुमार नायकए सीईटी भुवनेश्वर के सुधांशु दास को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। अटिर्टेक में पीएसी, एबीआईटी कटक के जेएम श्रीवासिनी व वी ऐश्वर्या, आॅटो मोबाइल इंजीनियरिग में पीएमईसी भुवनेश्वर के श्रवण कुमार मिश्रा, बायो टेक्नोलॉजी में सीईटी भुवनेश्वर की दिव्यज्योति विश्वाल एवं अरसी नाज, केमिकल इंजीनियरिग में आईजीआईटी सारंग के सौम्यरंजन प्रधान एवं स्वागत कुमार, सिविल इंजीनियरिग में सीईटी भुवनेश्वर की कुमारी मीनाक्षी एवं मोनालीसा बारिक, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिग में एसआईटी भुवनेश्वर के अनमोल गुप्ता व निकिता एस कर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिग में एसआईटी भुवनेश्वर के सलाउद्दीन खान व सुशील मिश्रा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग में सीईटी भुवनेश्वर के अलका साईं सेविका एवं देवश्रीत महंती, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिग में एसआईटी भुवनेश्वर की रश्मि व निवेदिता महापात्र, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में सीवीआरसीई भुवनेश्वर की श्रुति अग्रवाल एवं सीईटी भुवनेश्वर के हर्षित महापात्र, मैकेनिकल इंजीनियिरिग में सीइटी भुवनेश्वर की अंकिता महंती एवं अभिषेक पूर्व दास, मेटालर्जिकल इंजीनियरिग में जीसीई क्योंझर स्यांतन दत्ता, मेटालर्जिकल एंड मेटरियल इंजीनियरिग में आईजीआईटी सारंग के आकाश कुमार पात्र, माइनिग इंजीनियरिग में जीसीइ क्योंझर के सुब्रत महंती को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

City's meritorious Yogesh University State Topper

यूनिवर्सिटी आॅफ बेस्ट गोल्ड मेडलए बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट इन कंप्यूटर एप्लीकेशन में आरआइटी ब्रह्मपुर की पी स्वाति पात्र तथा सीआइएमइ भुवनेश्वर की करिश्मा कुमारी बेहराए यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट फार्मेसी एम फार्मा में आरआइपीएस ब्रह्मपुर की राकेया सामांत व आइपीटी सालीपुर की स्वागतम साहूए मास्टर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल वीआइटीएएम ब्रह्मपुर की एपिल शमिनी तथा रिम्स राउरकेला के योगेश अग्रवाल को प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *