बजरंगियों ने राउरकेला रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया
विभिन्न प्लेटफॉर्म की साफ सफाई
प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की अपील
राउरकेला। राष्टवादी संगठन बजरंग दल के सदस्यों ने शनिवार को श्रम दान कर राउरकेला रेलवे स्टेशन में साफ सफाई किये और स्वच्छता का संदेश दिये। इसके साथ ही स्टेशन के सभी स्टॉल संचालकों से लेकर यात्रियों से प्लास्टिक का व्यवहार नहीं करने का अनुरोध किया।
बजरंगियों की इस पहल की रेल प्रसाशन ने साधुवाद दिया। बजरंग दल के गो रक्षा के प्रांतीय पदाधिकारी राजू सिंह की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने शनिवार की सुबह प्लेटफार्म नम्बर एक के दोनों छोर के अंत तक साफ सफाई की। साफ सफाई के साथ साथ यात्रियों में स्वच्छता पर जागरूकता फैलाया, अन्य प्लेटफार्म पर भी सफाई कर संग्रह किये गए कचरों को नष्ट किया। स्वच्छता अभियान चलाने के साथ यहां के लोगों के बीच जा कर उनसे प्लास्टिक खास कर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की, जिसका पालन करने का भरोसा दिया। शनिवार की सुबह राउरकेला रेलवे स्टेशन में बजरंग दल के द्वारा स्वछता अभियान चलाया गया और सबको अनुरोध किया गया कि प्लास्टिक बैग का व्यहवार ना करें और स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखे कचड़े को सिर्फ कूड़ादान में ही फेंके। बजरंग दल की इस प्रसंशनीय कार्य का स्टेशन के रेल पदाधिकारी ने साधुवाद दिया।