Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्टेशन के यूरिनल से लेकर प्लेटफार्म को साफ कर दिया स्वच्छता का संदेश

1 min read
Cleanliness message cleared on the platform

रेलवे के स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त अभियान में महेश युुवा क्लब व बजरंग दल का साथ
राउरकेला। राउरकेला रेलवे स्टेशन के यूरिनल से लेकर प्लेटफार्म की साफ सफाई कर रेल अधिकारियों ने यात्रियों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में रेलवे के मंडल व खंड स्तरीय अधिकारियों ने शामिल हो कर स्वच्छता व रेल परिसर का प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया,रेलवे के इस स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त अभियान में महेश युुवा क्लब व बजरंग दल का साथ मिला और इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी श्रम दान रेल परिसर की साफ सफाई की। राउरकेला मॉडल स्टेशन का सौंदर्यीकरण करने के साथ प्लास्टिक मुक्त स्टेशन बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए शहरवासियों के सहयोग की जरूरत है। इसके साथ ही स्टेशन के प्रथम व द्वितीय प्रवेश द्वार परिसर में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Cleanliness message cleared on the platform

शनिवार को एक दिवसीय दौरे में राउरकेला स्टेशन पहुंचे जोनल प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) पीके साहू ने अपने संदेश यह बात कही।उन्होनें बताया कि राउरकेला स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए अभी और विकास कार्य होने हैं। इसके अलावा विभागीय अधिकारियों सहित आरपीएफ व स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर शीघ्र ही स्टेशन में प्री-पेड आॅटो शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा स्टेशन में प्रवेश और निकासी के लिए भी गेट बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी आरपीएफ निभायेगी। आरपीएफ के अधिकारी स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर इसे लागू करेंगे। सीसीएम ने स्टेशन के पहले प्रवेश द्वार सहित प्लेटफार्म संख्या-1 से लेकर पांच तक का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के आरक्षण टिकटकाउंटर का निरीक्षण करने के बाद पार्किंग का दायरा बढ़ाने, गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दूसरे प्रवेश द्वार की ओर आरपीएफ की एक पोस्ट बनाने की भी बात कही। ताकि रात तथा भोर के समय यात्री सुरक्षित रहें। सीसीएम ने स्टेशन के स्टॉलों की जांच के दौरान दुकानदारों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का परामर्श देते हुए ग्लब्स पहनकर यात्रियों को सामान देने एवं स्टॉल के सामने स्वच्छता सूचक बड़े आकार में पोस्टर लगाने का निर्देश दिया। प्लेटफार्म संख्या- 1 पर बंद पड़े एक्सीलेटर को शीघ्र ठीक कराने, अधूरे पड़े कार्य को शीघ्र समाप्त करने, निजी संस्थाओं द्वारा स्टेशन में खोले गए प्याऊ की साफ-सफाई कराने की सूचना संस्थाओं को देने को कहा। इस दौरान सीनियर डीसीएम चक्रधरपुर मनीष कुमार पाठक, सीसीआई राकेश राय, सीआई मनीष कुमार, डिप्टी सीआई केके गागराई, स्टेशन मैनेजर एके मिश्रा, आरपीएफ अधिकारी गणेश पांडेय प्रमुख उपस्थित थे। इन सभी अधिकारियों ने स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लिया व रेल परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *