आरएसपी कर्मियों व अधिकारियों ने स्वच्छता की शपथ ले की साफ-सफाई
1 min readराउरकेला स्टील प्लांट की विभिन्न इकाइयों में स्वच्छता पखवाड़ा का पालन
राउरकेला। विभिन्न सार्वजनिक इकाइयों द्वारा पालन किया जा रहे स्वछता पखवाड़ा के तहत सेल राउरकेला स्टील प्लांट (आर।एस।पी) में 16 से 31 अगस्त के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह में स्वच्छता शपथ, स्वच्छता अभियान, स्वछता जागरूकता अभियान, स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन स्टील प्लांट द्वारा कमर्चारियों के साथ-साथ छात्रों और आम जनता के लिए किया गया ताकि उन्हें इस अभियान में शामिल किया जा सके।22 अगस्त को कार्मिक विभाग के सम्मेलन कक्ष में एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था।
उप महा प्रबंधक प्रभारी, (कार्मिक – नॉन वर्क्स) सुश्री बिजया मिश्रा, ने समारोह की अध्यक्षता कीयउसी प्रकार 23 अगस्त को न्यू प्लेट मिल में आयोजित एक कार्यक्रम में महा प्रबंधक, न्यू प्लेट मिल, श्री राजीव रंजन, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, कमर्चारियों और अनुबंध श्रमिकों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। सभी को ओडिया, हिंदी और अंग्रेजी में स्वछता की शपथ दिलाई गई।24 अगस्त को बड़ी संख्या में प्लेट मिल के कमर्चारी और वरिष्ठ अधिकारी, महा प्रबंधक, प्लेट मिल, श्री एस दत्ता, के नेतृत्व में स्वछता अभियान में शामिल हुए। उन्होंने स्वछता का संकल्प भी लिया और पौधारोपण भी किया।महा प्रबंधक, सी और आईटी, श्री राम नारायण नायक, ने कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में 28 अगस्त को आयोजित एक ऐसे कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें कर्मचारियों ने स्वछता का संकल्प लिया। 31 अगस्त को एचआरडी सेंटर और स्पेशल प्लेट प्लांट में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए। महा प्रबंधक, एचआरडी, श्री राजेंद्र मिश्रा, और उप महा प्रबंधक, प्रभारी, एसपीपी, श्री एस घोषाल, ने क्रमश: कार्यक्रमों की अध्यक्षता की।27 अगस्त को बिसरा ब्लॉक के दारीकेला सरकारी यूपी स्कूल, में आरएसपी के सीएसआर विभाग द्वारा स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया था। उप महा प्रबंधक प्रभारी, सीएसआर श्री पी एम बेहरा, ने समारोह की अध्यक्षता की। सभी 84 छात्रों के साथ हेडमास्टर और स्कूल के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक अभियान में भाग लिया।